Athrav – Online News Portal
पंचकूला

पंचकूला ब्रेकिंग: दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडाल


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट की ओर से कथावाचक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी जी की भागवत कथा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल बनवाया जा रहा है। माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन गोयल, महासचिव रमन सिंगला ने बताया कि भागवत कथा में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, श्री श्री 108 श्री महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेम जी गोयल का सानिध्य होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा और कैबिनेट मंत्री विपुल उपस्थित रहेंगे। यह कथा रोजाना सायं 3 से 7 बजे तक चलेगी।

जया किशोरी द्वारा प्रथम दिवस 25 नवंबर को श्रीमद् भागवत महात्म्य कथा, 26 नवंबर को कपिल भगवान की कथा, पार्वती विवाह, 27 नवंबर को अजामिल की कथा, 28 नवंबर को समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्री कृष्ण जन्म महोत्सव, 29 नवंबर को श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, 30 नवंबर को कंस वध, रासलीला और 1 दिसंबर को श्री कृष्ण अनन्या विवाह, कृष्ण सुदामा चरित्र, राजा परीक्षित का मोक्ष और कथा समापन होगा। उन्होंने बताया कि रोजाना श्याम बाबा की रसोई और भोग प्रसाद भी श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। संदीप गुप्ता, सचिन गोयल, रमन सिंगला ने बताया कि 24 नवंबर को भव्य कलश यात्रा सेक्टर 9 प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 तक पहुंचेगी। जहां पर कलश स्थापित किए जाएंगे। संदीप गुप्ता, रमन सिंगला मीडिया सलाहकार कुलदीप गुप्ता, वाइस चेयरमैन हरीश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान विवेक गुप्ता, उपप्रधान योगेश मित्तल, संयुक्त सचिव तरुण गर्ग, सचिव अजय बंसल ने बताया कि प्रतिदिन 15000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। रोजाना भागवत के पास विशेष प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। भागवत कथा का सत्संग टीवी पर लाइव प्रसारण भी देखने को मिलेगा। इस अवसर पर चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन गोयल, महासचिव रमन सिंगला, वाइस चेयरमैन हरीश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान विवेक गुप्ता, उपप्रधान योगेश मित्तल, संयुक्त सचिव तरुण गर्ग, कानूनी सलाहकार संदीप गोयल, सचिव राजीव गुप्ता, वित्त सचिव अजय बंसल, मीडिया सलाहकार कुलदीप गुप्ता, ट्रस्टी आशीष मित्तल, अजय गर्ग, आशीष गुप्ता, दिनेश आनंद, जगमोहन गर्ग, जनिश मित्तल, कपीश गोयल, एलएन माहेश्वरी, प्रदीप गोयल, मनोज लाहौरी वाला, मुकेश गर्ग, नीरज गुप्ता, निखिल गुप्ता, ओपी गुप्ता, पवन गोयल, परविंदर ढींगरा, प्रमोद गोयल, राजेश जिंदल, राकेश अग्रवाल, रवि गोयल, ऋषभ ऋषि, सतपाल गर्ग, संदीप सिंगला, संजय मित्तल, संजीव गोयल, संदीप गर्ग, विपुल मित्तल, विशाल केडिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग: पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने पंचकूला के गांव बुंगा व डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने आज गांव गोलपूरा का दौरा किया।

Ajit Sinha

घग्गर किनारे मिट्टी धंसने से एक बच्चे की गई जान, 2 सुरक्षित, पुलिस-प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Ajit Sinha

एसीबी की टीम ने एक प्राइवेट आदमी जोगिंद्र व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एसडीओ सुनील रोहिल्ला को 64000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x