अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:नशे के खिलाफ पंचकूला पुलिस की मुहिम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच-19 इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में जांच अधिकारी एएसआई धनी राम ने एक ऐसे आरोपित को गिरफ्तार किया है, जो बेंगलुरु में रहते हुए चॉकलेट बॉक्स में छिपाकर अफीम मंगवा रहा था आरोपित जसकरण सिंह को पुलिस ने 29 जून को गिरफ्तार किया और आज अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि यह मामला जुलाई 2024 का है, जब आरोपित जसकरण सिंह,
जो मूलतः पंजाब का रहने वाला है और उस वक्त बेंगलुरु में नौकरी कर रहा था, ने अपने दोस्त जसप्रीत सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी मोहाली से संपर्क किया था। जसकरण ने उससे अफीम मंगवाने की डील की थी, जिसके बाद जसप्रीत सिंह ने 19 जुलाई 2024 को मोहाली स्थित एक कोरियर कंपनी से चॉकलेट बॉक्स में छिपाकर पार्सल भेजा।यह पार्सल पंचकूला के इंडस्ट्रियल फेज-1 में चैकिंग के दौरान पकड़ा गया,जिसमें करीब 48.71 ग्राम अफीम बरामद की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जसप्रीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर 17 मार्च 2025 को अंबाला जेल भेज दिया था। अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका को ठुकरा दिया था।इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता जसकरण सिंह की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। उसने भी अग्रिम जमानत के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ में याचिका दायर की थी, जिसे 26 मई 2025 को खारिज कर दिया गया। इसके बाद जांच अधिकारी एएसआई धनीराम ने 29 जून को दबोच लिया।आरोपित के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 और 29 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित लिंक और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा, “नशा चाहे कितनी भी चालाकी और तकनीकी तरीके से तस्करी के रूप में फैलाया जाए, हमारी पुलिस टीम की निगरानी और गहन जांच प्रक्रिया से कोई भी अपराधी नहीं बच सकता। यह गिरफ्तारी इस बात का उदाहरण है कि पंचकूला पुलिस अपराधियों के खिलाफ कितनी सख्त और पेशेवर तरीके से काम कर रही है।”पंचकूला पुलिस लगातार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर कोई ढील नहीं बरती जा रही
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments