Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली नोएडा वीडियो

नॉएडा: झमाझम बारिश पूरे नोएडा सराबोर, किसी के लिए राहत, किसी के लिए मुसीबत-देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: दिल्ली–एनसीआर में मॉनसून ने दी दस्तक देने, के पहली बार हुई झमाझम बारिश पूरे नोएडा सराबोर कर दिया। बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी हैं। लगातार हो रही झमाझम बारिश से सड़कों पर जगह-जगह हुए जलभराव से पानी में धुल गए प्राधिकरण के दावे बारिश के बाद शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। शहर में अधिकतर जगहों पर प्राधिकरण की व्यवस्थाएं पानी-पानी दिखीं। बारिश के बाद कई जगहों पर तो घुटने भर पानी सड़क पर भर आया। इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 
यूं तो गौतमबुध्द में चल रहे 55 घंटे के लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोग घर रह कर मानसून की इस बारिश का मजा ले रहे है। सड़को पर ट्रैफिक काफी कम है लेकिन जो लोग भी सड़को पर निकले उन्हे वॉटर लॉगिग का सामना करना पड़ा। जीआईपी से लेकर फिल्म सिटी, सैक्टर -2 से सेक्टर-15 से अट्टा, सेक्टर-18 सड़को पर वॉटर लॉगिग है। लेकिन सबसे बुरी दशा नोएडा फिल्म सिटी से महामाया पुल और एक्सप्रेस पर देखने को मिला है। कार से चलने वालों को जहां वाटर लॉगिंक के कारण भारी दिक्कतों का सामना पड़ा। वहीं दो पहिया  वालों के लिए भी  यह वाटर लॉगिंक परेशानी का सबब बनी।जहां शहरों में वॉटर लॉगिंग लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है वही खेतों में यह बरसात अमृत के समान साबित हुई है क्योंकि इस समय  खेतों में धान की फसल लगी हुई है,  इसे पानी की काफी आवश्यकता होती है पिछले दिनों या फिर बारिश में होने और बिजली संकट के कारण किसानों को फसलों पानी लगाना ही बड़ी समस्या बन जाता लेकिन इस बारिश से खेतों में भी पूरा पर्याप्त पानी मिल गया है। 

Related posts

केजरीवाल सरकार दिल्ली के फूड हब को देगी विश्वस्तरीय पहचान

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, जनता-जनार्दन को नमन।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को रौंदा, ई-रिक्शा के परखचे उडे, गर्भवती महिला समेत, तीन की मौत

Ajit Sinha
error: Content is protected !!