अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:एसआईयू-।।, क्राइम ब्रांच ने आज एक कुख्यात गैंगेस्टर अनवर ठाकुर को गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए गैंगेस्टर के पास से पुलिस ने एक विदेश पिस्टल व 10 जिंदा रौंद बरामद किया गया। बरामद की गई पिस्टल की कीमत लगभग 22 लाख रुपए हैं। इसे पुलिस कर्मी की हत्या करने के जुर्म में सजा हो चुकी हैं। अब पैरोल पर बाहर आया हुआ था। इस वक़्त यह गैंगेस्टर उत्तरप्रदेश में चेन्नू पहलवान गैंग को पुनजीवित करने की कोशिश कर रहा हैं।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार, 10 जून को सब इंस्पेक्टर अशोक मलिक को एक सूचना मिली कि एक अपराधी जो एक पुलिस कर्मी की हत्या के मामले में आजीवन सजा काट रहा हैं और वह इस वक़्त पैरोल पर चल रहा हैं। इस वक़्त चन्नू पहलवान गैंग को पुनजीवित करने की कोशिश कर रहा हैं। इस वक़्त चन्नू पहलवान जेल में बंद हैं। इस सूचना को अपने सीनियर अधिकारी के साथ शेयर की। इसके बाद पुनः एक विशेष गठित की गई। इसके बाद एसआईयू-।। , क्राइम ब्रांच नंद नगरी, दिल्ली ने चांद बाग़ के पास वजीराबाद रोड पर अपना जाल बिछा कर , 25 फूटा रोड , चांद बाग़, दिल्ली से गैंगेस्टर अनवर ठाकुर को पकड़ लिया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 9 एमएम की एक विदेशी पिस्टल व 10 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। यह गैंगेस्टर बबलू श्रीवास्तव व दाऊद इमराहीम के लिए काम करता था। गिरफ्तार किए गए गैंगेस्टर अनवर ठाकुर,निवासी रंगादो की चौपाल, मेरठ, उत्तरप्रदेश हाल एच-। नंबर एफ -302 / ए, गली नंबर 7, पांडव नगर, मयूर विहार, पीएच-आई, दिल्ली हैं। पुलिस की माने तो जब भी गैंगेस्टर अनवर ठाकुर पैरोल पर आता हैं तो कोई ना कोई वारदात को अंजाम जरूर देता हैं। इसे आर्म एक्ट के दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया हैं। इस पर हत्या, मारपीट के पांच से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।