Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मुंबई

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में बोले- जानने के लिए पढ़े  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस में विवाद चल रहा है. इस सबके बीच सोमवार को मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने मीडिया से बात की. इस पूरे विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करने का बिहार पुलिस के पास कोई अधिकार नहीं है, हम इसपर कानूनी सलाह ले रहे हैं. हमने अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी है.

बिहार पुलिस के अफसर को क्वारनटीन में भेजने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारे पास किसी को क्वारनटीन करने का अधिकार नहीं है, वो सब बीएमसी का मामला है.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुशांत के परिवार ने 16 जून के अपने बयान में कहा है कि उन्हें इस मामले में किसी पर शक नहीं है. कमिश्नर के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का घर 8 जून को छोड़ दिया था, क्योंकि वो भी डिप्रेस थी. उसकी हालत भी ठीक नहीं थी, इसलिए वो चली गई थी. इसके बाद सुशांत की बहन आई वो भी 13 जून को चली गई, क्योंकि उनकी बेटी की परीक्षाएं थी.

कमिश्नर के मुताबिक, रिया के दो बार बयान दर्ज किए गए हैं जिसमें सामने आया है कि उनके रिश्तों में कुछ खटास थी. उन्होंने मिलने की कहानी से लेकर, सुशांत की दिमागी हालत और कुछ घटनाओं को लेकर बताया. हमने सभी चीजों का क्रॉस चेक किया है. रिया चक्रवर्ती और सुशांत के परिवार के बीच कुछ अनबन थी.कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि हमने सुशांत की बहन प्रियंका को दोबारा बयान दर्ज करने के लिए बुलवाया था, लेकिन वो बयान देने की स्थिति में नहीं थीं. लेकिन परिवार ने किसी के खिलाफ कोई शक नहीं जताया. हमें सुशांत की डायरी मिली है जिसमें वो अपना खर्च रखता था, सुशांत की ओर से CA को कहा गया था कि महीने का खर्च कम होना चाहिए. सुशांत की गूगल हिस्ट्री में बायपोलर, उनका खुद का नाम और बिना दर्द की मौत जैसे शब्दों को सर्च किया गया था.

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बयान में कहा कि जनवरी 2019-जून 2020 तक बैंक स्टेटमेंट की जांच की गई है,जिसमें 14 करोड़ रुपये के करीब थे. सुशांत की ओर से उनके वकीलों को मैसेज किया गया था जिसमें उन्होंने दिशा के सुसाइड में उनका नाम आने पर सवाल किया था.पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, अबतक 56 बयान दर्ज किए जा चुके हैं,फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ काम चल रहा है.हमने इस मामले में मनोवैज्ञानिकों से बात की है, सुशांत के फ्लैट पर फॉरेंसिक टीमें गई हैं. पूरा फ्लैट सील कर दिया गया है, सुशांत ने दिशा से सिर्फ एक बार मुलाकात की थी. लेकिन उसकी मौत में नाम आने पर वो काफी परेशान थे.गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत के परिवार, जानने वालों की ओर से आरोप लगाया गया था कि रिया चक्रवर्ती के संपर्क में आने के बाद से ही सुशांत की तबीयत खराब रहने लगी थी, उसके खाते से कई करोड़ रुपये गायब भी हुए थे. सुशांत के परिवार ने बिहार में भी केस दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही बिहार पुलिस की टीम मुंबई में लोगों के बयान दर्ज कर रही है.

Related posts

भारी टैक्स के बोझ तले टूटेगी देश में स्टार्टअप इंडस्ट्री के सबसे तेज़ी से बढ़ते सेक्टर ऑनलाइन गेमिंग की कमर-आतिशी

Ajit Sinha

कुपोषण के ख़िलाफ़ जंग में अपनी आंगनवाड़ियों को सशक्त बना रही है केजरीवाल सरकार-डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा, सेंट्रल रेंज ने फर्जी वीजा अपॉइंटमेंट रैकेट में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया, 3 लोग पकड़े गए।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!