Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर का काफिला रोका तो उनके बाउंसरों पर महिलाओं ने लगाया धक्का -मुक्की का आरोप

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जब सेक्टर 48 गीता निवास सोसायटी के सामने धरने पर बैठी हुई महिलाओं ने सांसद कृष्णपाल पाल गुर्जर का रास्ता रोका और उनसे बात करनी चाहिए तो उनके बाउंसरों ने बुजुर्ग महिलाओं और महिलाओं के साथ की बदतमीजी की और उनको खदेड़ा गया धक्का मुक्की की गई कृष्ण पाल गुर्जर का सेक्टर -48 में एक जनसभा थी तो वह धरने के सामने से गुजर रहे थे



उस समय का यह वाक्य है उसके बाद महिलाओं ने कृष्ण पाल गुर्जर मुर्दाबाद सीमा त्रिखा मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि अहंकार का एक ना एक दिन नाश होता है इतना अहंकार वह भी जनता के साथ एक सांसद को शोभा नहीं देता अगर वह रुक कर महिला अनशन कारियों से मिले थे तो क्या होता जबकि है अवैध ठेका चल रहा है

Related posts

फरीदाबाद: 17 वर्षीय लड़की की हत्या उसकी मां, भाई , मामा, मौसा व मौसी ने गला घोंटकर की थी, और घर में दफना दी-3 अरेस्ट।

Ajit Sinha

राहुल के साहस पर गर्व: राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा दिल्ली पहुंची, और वह अपनी मां सोनिया गांधी से गले मिले।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के 21 गांवों में 4321 एलईडी लाइटिंग सिस्टम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!