Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

आईएएस रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर करने के लिए एमएलए राजेश नागर ने किया सीएम का धन्यवाद

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने सीएम मनोहर लाल का आईएएस रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर करने पर धन्यवाद जताया है। नागर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सीएम साहब से बात की थी। हालांकि इस मामले पर कुछ राजनीतिज्ञों द्वारा रोटी सेंकने पर नागर ने आपत्ति जताई है।
एमएलए राजेश नागर ने बताया कि आईएएस रानी नागर मामले पर वह निरंतर नजर बनाए हुए थे। इस मामले में उन्होंने केबिनेट मंत्री कंवरपाल गुज्जर से बात कर समाधान निकालने की बात कही थी। इसके बाद हाल ही में सीएम मनोहर लाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भी उन्होंने आईएएस रानी नागर मामले में न्याय की बात उठाई थी। जिस पर सीएम ने किसी भी प्रकार का अन्याय न होने देने की बात कही थी। इसके बाद अब सीएम साहब ने रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर कर उनके पक्ष को महत्व दिया है। नागर ने कहा कि भाजपा राज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नीति और सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम किया जा रहा है। भाजपा के राज में किसी के साथ अन्याय नहीं हो सकता है। इसके लिए हम सभी कटिबद्ध हैं। विधायक राजेश नागर ने कुछ लोगों द्वारा रानी नागर मामले में राजनीतिक रोटियां सेंकने पर ऐतराज भी जताया है। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो खुद कुछ नहीं करते हैं और मौका पाते ही राजनीति करने लगते हैं। इसमें कांग्रेस व अन्य दलों के कुछ नेता भी शामिल हैं। विधायक राजेश नागर ने कहा कि सही गलत लोग हर काल में होते हैं लेकिन भाजपा के शासनकाल में गलत लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होती है। इसीलिए भाजपा अन्य दलों से अलग है।

Related posts

फरीदाबाद: शोवा इंडिया लिमिटेड जापानी कंपनी ने पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो को सौपी एक बुलेरो,थाना सैक्टर -58 को पेट्रोलिंग करेगी।

Ajit Sinha

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप का प्रचार अभियान जोर पकड़ा, एक मंच पर आए पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप व पूर्व सांसद अवतार भड़ाना

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द होंगे पूरे : सीमा त्रिखा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!