Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

होली मिलन समारोह में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कमर तोड़ डांस किए,शारदा राठौर व दिनेश रघुबंशी के गाए जमकर थिरके, देखिए वीडियो। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सिटी प्रेस क्लब द्वारा रविवार की शाम को  सेक्टर -16 स्थित किसान भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में  पूर्व संसदीय सचिव सुश्री शारदा राठौर ,विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा ,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अजय गौड़, कांग्रेस नेता  विजय प्रताप सिंह , अन्तर्राष्टीय कवि दिनेश रघुबंशी,पत्रकार बिजेंद्र बंसल, नवीन धमीजा, अजीत सिन्हा ने होली के मस्ती भरे गीतों पर जमकर  डांस किए का वीडियो आप स्वंय इस खबर में लाइव वीडियो में देख सकते हैं। इस पावन अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर ने अपनी सुरीली आवाजों से “यह समां  हैं प्यार”  रंग बरसे का शानदार गीत गाकर उपस्थित लोगों को चौका दिया।

लोगों ने उनकी गानों को सुन कर वाह वाह करने लगे,यह कहने लगे की कोई राजनितिक लोग भी इतना सूंदर और बेहतरीन आवाज में गीत गा सकती हैं के बाद लोगों ने उन्हें बधाई देने लगे। इस सूंदर कार्यक्रम के सुपर स्टार रहे अन्तर्राष्टीय कवि अलग-अलग फिल्मों की सुपर हिट गानों को अपने सुरों से बेहतरीन अंदाज में पेश कर उपस्थित लोगों के जबरदस्त वाह वाही लूट ली। उनके द्वारा गाए गए  सुपर हिट गानों पर  विभिन्न पार्टियों के नेताओं और अधिकारियों व पत्रकारों ने जमकर कमर तोड़ डांस किए। 



इस खास अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, केबिनेट मंत्री  मूलचन्द शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के सलाहकार अजय गौड़, लखन सिंगला , पूर्व विधायक ललित नागर , आप नेता धर्मवीर भड़ाना, योगेश ढींगरा, सुमित गौड़, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, बलजीत कौशिक, डीसी यशपाल नागर,नगर निगम के कमिश्नर यश गर्ग,के अलावा सैकड़ों नेता व अधिकारी गण उपस्थित थे। इस बेहतरीन कार्यक्रम को सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल , उतम राज ,कार्यकारी अध्यक्ष नवीन धमीजा , संजय कपूर , दीपक गौतम, पीएस माटा, राकेश चौरसिया, अजीत सिन्हा व अन्य साथियों के सहयोग से सफल किया गया।                         

Related posts

34 वे सूरजकुंड इंटरनेशनल मेले में चोरी करने वाली एक महिला को सूरजकुंड थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद।  

Ajit Sinha

ज्वैलर का लूटने आए बदमाशों से जबरदस्त मुकाबला, शोर मचाया तो बदमाशों ने ज्वैलर को मार दी गोली, सीसीटीवी फुटेज कैद-देखें

Ajit Sinha

आजादी के अमृत महोत्सव के डांस एवं म्यूजिक स्कूल सुर झनकार कला मंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!