Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ राजनीतिक हरियाणा

खनन माफिया और सत्ता में बैठे लोग मिलकर प्रदेश को लूट रहे – दीपेंद्र हुड्डा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आरावली की पहाड़ियों पर लगातार हो रहे अवैध खनन के लिए खनन माफिया और सत्ता में बैठे लोगों की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अवैध खनन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी धता बताकर अरावली पहाड़ विस्फोटक लगाकर उड़ाया जा रहा है। लेकिन डबल इंजन वाली बीजेपी सरकारें भ्रष्टाचार के इस विस्फोट की आवाज़ को अनसुना कर चुपचाप तमाशा देख रही हैं। खनन माफिया गगनचुंबी पहाड़ियों को पाताल में बदलते जा रहे हैं। सरकार की तरफ से अवैध खनन नहीं होने देने के तमाम आदेश दिखावटी व फुस्स साबित हो रहे हैं। अवैध खनन माफिया और उससे होने वाली काली कमाई के आगे बीजेपी सरकार बेबस नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि खनन माफिया और सत्ता में बैठे लोग मिलकर प्रदेश को लूट रहे हैं। क्योंकि बिना इनकी मिलीभगत के अवैध खनन फलफूल नहीं सकता। एनजीटी से लेकर कोर्ट तक खनन माफिया पर नकेल कसने कह चुके हैं लेकिन सरकार उलटे खनन माफिया को शह दे रही है। क्योंकि खनन माफियाओं के तार ऊपर तक जुड़े हैं। यही कारण है कि सब कुछ आँख के सामने होने के बाद भी सरकार अवैध खनन रोक नहीं रही है। जो पैसा सरकारी खजाने में जाना चाहिए वो खनन माफियाओं के माध्यम से सत्तारुढ़ दल के नेताओं की जेब में जा रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीते करीब 11 वर्षों में यमुना से लेकर अरावली तक हजारों करोड़ के खनन घोटाले को अंजाम दिया जा चुका है। नियमों को ताख पर रखकर अवैध माइनिंग के चलते चरखी दादरी के पिचौपा कलाँ के खनन क्षेत्र में पहाड़ खिसक गया। जबकि, उस समय प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने इसी इलाके का दौरा कर यहाँ खनन पूरी तरह से बंद होने का दावा किया था। खनन माफिया इस कदर बेलगाम है कि जब घाटा शम्शाबाद गांव में हरियाणा स्टेट एन्फॉर्समेंट ब्यूरो के अधिकारी अवैध खनन की जांच के लिए पहुंचे को खनन माफियाओं के गुर्गों ने झुंड बनाकर न सिर्फ अधिकारियों पर हमला कर दिया बल्कि खनन कार्य में पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जबरदस्ती छुड़ा लिया। तोशाम, महेंद्रगढ़, यमुनानगर, नूंह में खनन माफिया खुलेआम लोगों की जान ले रहे हैं। नूह में तो अवैध खनन की वजह से कई बार हुए जानलेवा हादसों में निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। यहीं पर अवैध खनन माफिया ने एक डीएसपी तक की जान ले ली थी। डाडम में पहाड़ के दरकने से आधा दर्जन मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी। लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई न ही अवैध खनन रुका।

Related posts

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज‘”नमो नव मतदाता अभियान” का शुभारंभ किया।

Ajit Sinha

यह कर्नाटक का दुर्भाग्य है कि मोदी सरकार अन्न भाग्य योजना 2.0 में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है-जयराम

Ajit Sinha

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले: शक्ति’ का अपमान करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस को हरियाणा की जनता जवाब देगी।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x