
खेमचंद पटेल की रिपोर्ट
मथुरा : मथुरा पुलिस की स्वाट टीम को आज मिली बड़ी कामयाबी । सरकार द्वारा चलाएं जा रहे अपराधियो की धर पकड़ अभियान के तहत मुखविर की सूचना पर थाना कोतवाली वृन्दावन के चोमुहा के आझाई के जंगल में हरिओम गैंग की एकत्रित होने की जानकारी पर पहुंची स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान हरिओम को उसके 6 साथियों के साथ किया गिरफ्तारऔर उसके कब्जें से एक राइफल के साथ साथ कई तमंचे व कारतूस बरामद किए ।
काफी समय से फरार चल रहे पंजीकृत गैंग डी 22/15 के गैंग लीडर हरिओम और उसके साथियो की तलाश ख़त्म हो गईं और गैंग लीडर हरिओम व उसके 6 साथियों मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले तक इस गैंग को पकड़ने में पुलिस कामयाब नही हो पाई थी। बताया गया कि हरिओम अपने साथियों के साथ आझाई के जंगलो में लूट की योजना बना रहे थे । ठीक उसी समय स्वाट टीम और इलाकें पुलिस के सहयोग से जब जंगल में पहुचे तो बदमाशो ने उनकें ऊपर फायरिंग कर दी और पुलिस के साथ बदमाशो की मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हरिओम के साथ -साथ उसके 6 साथियो को भी गिरफ्तार कर लिया। बतातें हैं कि गैंग लीडर हरिओम के अनुसार 20 जून 2017 को वृन्दावन से 2 कथावाचकों का अपहरण हुआ था उसका प्लान चिरमोली में तैयार किया गया था और दोनों को जंगल में रखा हुआ था। ऐसी कई घटनाओ के बारे में हरिओम ने जानकारी दी की अपहरण करके लाए गए लोगो को नरेश उर्फ़ चेंचू व सीताराम ही उनके पास खाना पंहुचाता था के मामलें में पुलिस ने नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है बताया गया हैं कि हरिओम और साथियो पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है । वही एस. एस. पी स्वपनिल ममगई ने बताया क़ि ये लोग घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई के बाद बदमाशो की मुठभेड़ शुरू हो गई। उसके बाद हरिओम और उसके साथियो को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनसे हथियार भी बरामद किए गए है इन ;लोगों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और जांच की जा रही है ।