अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
एक नौकरानी ने अपने 2 अन्य साथियों के मिलकर अपने ही मालिक के घर में अलमारी के अंदर बने एक तिजोरी को तोड़ कर लगभग 30 रूपए कीमत के आभूषण , लाइसेंसी पिस्टल व 1 लाख 55 हजार रुपए की नगदी चोरी फरार हो गए। इस संबंध में थाना सेक्टर -53 गुरुग्राम कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अब अपराध शाखा सेक्टर -43 गुरुग्राम की टीम ने आज नौकरानी और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी हुई 1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, करीब 30 लाख रुपयों की कीमत की ज्वेलरी (7 सोने की चिड़िया, 1 सोने का बिस्किट, 8 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 10 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 1 सोने की कान की चेन, 1 सोने के लॉकेट, 1 सोने का ब्रेसलेट, 2 नेकलेस, 4 चांदी की अंगूठी), 1 लाख 55 हजार रुपए की नकदी व चोरी की वारदात में प्रयोग 1 कार बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए कहा कि गत 2 अगस्त 2025 को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-53, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत गत 2 अगस्त 2025 को उसके मकान सरस्वती कुंज सेक्टर-53, गुरुग्राम में स्थित उसके मकान/घर में 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसपैठ करके घर का ताला खोला व कमरे के अंदर रखी अलमारी से लोकर (तिजोरी में रखी ज्वेलरी, लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस) को चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर-53, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर अंकित किया गया। उनका कहना है कि अपराध शाखा सेक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गत 10 अगस्त 2025 को सरस्वती कुंज सेक्टर-53, गुरुग्राम से वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपितों को काबू किया, काबू किए गए आरोपितों के नाम रणवीर सिंह निवासी गांव महाराजपुर, जिला सम्भल (उत्तर – प्रदेश ), हरिओम निवासी गांव दिबई, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) व नेहा निवासी गांव चकरी, जिलां झांसी (उत्तर -प्रदेश) हैं।
पुलिस टीम द्वारा महिला आरोपित को गत 11 अगस्त 2025 को अदालत में पेश करके 1 दिन के व आरोपित रणवीर व हरिओम को 2 दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित महिला शिकायतकर्ता के घर में नौकरानी का काम करती है व जब घर में शिकायतकर्ता के पिता की मृत्यु हुई तब सब काम में व्यस्त थे तो आरोपित महिला नेहा ने अपने साथी रणवीर व अन्य के साथ मिलकर चोरी करने की प्लानिंग बनाई व आरोपित रणवीर अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर अलमारी से लोकर (तिजोरी) को चोरी कर लिया।आरोपितों ने लोकर (तिजोरी) को काटकर उससे ज्वेलरी व अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों (सेक्टर-43, सेक्टर -51) से चोरी हुआ सामान 1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 7 सोने की चिड़िया, 1 सोने का बिस्किट, 08 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 10 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 1 सोने की कान की चेन, 1 सोने के लॉकेट, 1 सोने का ब्रेसलेट, 2 नेकलेस, 4 चांदी की अंगूठी, 1 लाख 55 हजार रुपए की नकदी, व चोरी की वारदात में प्रयोग 1 कार बरामद की गई है। आरोपित महिला नेहा को 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद मंगलवार को पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments