महेन्द्रगढ़: गत दिवस बुधवार रात्रि 9 बजे स्थानीय सब्जी मण्डी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर लंका दहन की लीला का मंचन किया गया ।इसके मुख्य अतिथि जिला पार्षद कुलदीप यादव सुरजनवास थे जबकि अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद नवीन मित्तल खुडाना ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भारती सैनी चेयरपर्सन नगर परिषद नारनौल एवं श्री संजय सैनी थे ।
लीला मंचन के दौरान हनुमान जी सीता का पता लगाते हुए सौ यौजन पार करके लंका के राजा रावण की अशोक वाटिका में पहुँच जाते हैं और वहाँ सीता को ढ़ूंड निकालते हैं । वहाँ पर हनुमान जी अशोक वाटिका ही उजाड़ देते हैं और अक्षय कुमार को भी मार देते हैं ।अपने छोटे भाई की मौत का बदला लेने के लिए मेघनाथ भी वहाँ सेना लेकर आता है और घोर संग्राम होता है । अन्त में मेघनाथ के द्वारा हनुमान जी को बंदी बनाकर रावण दरबार में पेश किया जाता है । भरे दरबार में रावण और हनुमान जी की बहुत देर तक बहस होती है और अन्न में हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी जाती है ।
तब हनुमान जी का क्रोध और भी बढ़ जाता है और वे अपनी पूंछ से रावण की सारी लंका ही जला देते हैं । इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रौ. हरीसिंह यादव के द्वारा किया गया ।हनुमान के अभिनय में गोविन्द सैनी, सीता-दौलत सैनी, रावण ललित एडवोकेट, मेघनाथ -अमरसिंह सोनी, अक्षय कुमार – मनोज शर्मा, राम – सुरेश गोस्वामी, लक्ष्मण- अमित सोनी बने हुए थे ।इस अवसर पर श्रीमती सरला यादव पार्षद, दिनेश सैनी पार्षद, कपिल यादव पार्षद, मोनू पहलवान पार्षद, जितेन्द्र यादव एडवोकेट एवं श्रीमती जीनत यादव सहित रामलीला के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।