Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

महेंद्रगढ़ : बेटियों का सम्मान ही नारी शक्ति का सबसे बड़ा सम्मान : कुलदीप यादव

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 

महेंद्रगढ़ : शहीद भगत सिंह जनसेवा ग्रुप द्वारा मौहल्ला सैनीपुरा, महेन्द्रगढ में बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए कन्या जन्म पर होने वाले कूआं पूजन कार्यक्रम में नवजात बेटी हर्षी के माता-पिता नीतू देवी व धर्मेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया ।  बेटियों का सम्मान हर किसी का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। बेटे जहां एक कुल का चिराग होते हैं, वहीं बेटियां दो परिवारों को रोशन करती हैं। बेटियों के जन्मोत्सव पर आयोजन होने वाले सम्मान कार्यक्रम जैसा कदम बेटी बचाओ अभियान में कारगर साबित हो रही है।

अगर हम बेटी नहीं बचाएंगे तो बहू कहाँ से लाएंगे आंगनबाड़ी वर्कर नीतू देवी ने अपनी लड़की हर्षी के जन्म पर कूआं पूजन करवाकर समाज को जागरूक किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पीआरओ कुलदीप यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि बेटी को जन्म देने के साथ साथ हमें उसे उच्च शिक्षा दिलाने का भी प्रयास करना चाहिए क्योंकि बेटियों के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती हम सभी को बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में अमित शर्मा, नवीन शर्मा, कुलदीप यादव, कांता शर्मा, नरेंद्र शर्मा ने नवजात बेटी के माता-पिता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कांता शर्मा ने बेटियों के बचाने की अपील करते हुए कहा कि बेटियां हमारे देश का गौरव हैं, बेटियों का सम्मान ही नारी शक्ति का सबसे बड़ा सम्मान है। नारी अपने त्याग, स्नेह वह समर्पण भावना को आगे लाए। अमित शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति को भी आत्मविश्वास के साथ स्वयं आगे आकर समाज में लडका लडकी के अंतर को दूर करना चाहिए। कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए बेटियों का सम्मान जरुरी है। बेटियां कुल की शान होती है उनके मनोबल को बढाना हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर लड़की के दादा रामसिंह, दादी शकुंतला, चाचा विक्रम सिंह, चाची सीमा, कुलदीप यादव, नवीन शर्मा, बीना, ऊषा, सुमन, करिसना, राजकुमारी, शांति, सुशीला अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित थे।

Related posts

चंडीगढ़: 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने वाला ईएसआई व निजी व्यक्ति गिरफ्तार

webmaster

वोटर्स हेल्प लाइन व ईसीआई के पोर्टल पर मिलेगी रिजल्ट की जानकारी: गर्ग

webmaster

फरीदाबाद ब्रेकिंग: एच3एन2 को लेकर बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है घबराएं नहीं : डीसी

webmaster
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//kiksajex.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x