
विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : बेटियों का सम्मान हर किसी का नैतिक और समाजिक दायित्व है। बेटे जहां एक कुल का चिराग होते हैं वही बेटियां दो परिवारों को रोशन करती हैं। जब तक हमारी मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक कन्या भ्रूण हत्या जैसी समाजिक बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता है उक्त शब्द गत देर शाम महेन्द्रगढ़ खंड के गांव बवानियां में ज्योति धर्मपत्नी योगेश की नवजात बेटी माहिरा के जन्मोत्सव पर कुआँ पूजन के अवसर पर सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब अध्यक्ष लक्की सीगड़ा ने कहे । बीएमडी क्लब के कॉउन्सिल सदस्य जितेन्द्र बवानियां एवं ओपेन्द्र यादव ने नवजात बेटी के माता-पिता को प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में सम्मानित्त करने पहुंचे ओपेन्द्र सिंह एवं जितेन्द्र बवानियां ने सयुंक्त रूप से बेटियों को बचाने की अपील करते हुए कहा कि आजकल समाज में बदलाव आ रहा है| बेटियां हर क्षेत्र में देश-प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा रही हैं। युवाओं के सकारत्मक प्रयास से ही समाज में जागरूकता लाई जा सकती हैं | समाज में फ़ैल रही कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को सभी वर्ग को मिलकर समाप्त करना चाहिए।बेटियां अपने जीवन में कई तरह की सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां संभालकर अपना फर्ज निभाती हैं ।
नवजात बेटी के दादा विजय कुमार ने बताया की 26 जुलाई को घर में एक बेटी ने जन्म लिया था | बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं ताकि हम भी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सके | बेटा होने के मौके पर निभाई जाने वाली सभी रस्मों को खुशी के साथ निभाया गया।नामकरण की विधि भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई तथा मिठाई बांटी।इस अवसर पर नवजात बेटी परदादी विद्या देवी ,दादी उर्मिला देवी ,दादा दयाराम ,वीरेंद्र सिंह,चाचा नवीन,प्रीतम ,मोहित ,ताऊ दिनेश कुमार,ताई सीमा यादव ,मामा पवन,अंकित,मोनू ,सेढूराम ,अशोक,मनोज बीडीसी सदस्य,रविंद्र सिंह ,एकता ,बाला,बिमला ,रजनी ,सीमा यादव सहित आदि ग्रामीण एवं संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

