Athrav – Online News Portal
Uncategorized राष्ट्रीय

सौर ऊर्जा अत्यन्त महत्वपूर्णः राष्ट्रपति

संवाददाता : राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति संपदा में सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके तहत राष्ट्रपति संपदा की सात इमारतों की छतों पर सौर पैनल के जरिये 670 किलोवाट सौर ऊर्जा पैदा की जाएगी। राष्ट्रपति संपदा में यह परियोजना ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के सहयोग से चलाई जा रही है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति भवन केवल भारत के राष्ट्रपति का आवास और कार्यालय ही नहीं है बल्कि राष्ट्रपति संपदा एक छोटा सा शहर है। इसकी ऊर्जा आवश्यकताएं बढ़ती जा रही हैं। ऊर्जा संसाधनों की कमी के कारण गंभीर चुनौती पैदा हो गई है। उऩ्होंने कहा कि भारत ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं और भारत में प्रतिबद्धता जाहिर की है कि 2030 तक कम से कम 40 प्रतिशत बिजली अन्य स्त्रोतों से पैदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सौर ऊर्जा अत्यन्त महत्वपूर्ण है। भारत ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि 2022 तक कम से कम 100 गीगावाट सौर ऊर्जा पैदा की जाएगी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि राष्ट्रपति सचिवालय ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिये हैं।

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर हरित ऊर्जा प्रदर्शनी जैसे नये विचारों की सराहना की। उन्होंने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके भावी प्रयासों के लिए शुभ कामनाएं दीं। इस अवसर पर राष्ट्रपति के सचिव श्रीमती ओमिता पॉल ने डॉ. राजेन्द्र दास सर्वोदय विद्यालय की कक्षा 11 और 12 की छात्राओं के लिए कौशल विकास और भविष्य बनाने की कक्षाओं का उद्घाटन किया।

Related posts

कार रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने सिपाही को बोनट पर घसीटा, फिर रेड लाईट पर खड़ी स्कूटर में मारी टक्कर- देखें लाइव फुटेज

Ajit Sinha

सूरत में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया जबकि सूरत सहित सभी छः महानगर पालिकाओं के चुनाव में बीजेपी की सीटों में हुई वृद्धि

Ajit Sinha

आरजेडी नेता तेजश्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव ले कर एक शानदार वीडियो शेयर किया हैं- जरूर देखें वीडियो

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x