विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: उपमंडल के गांव पाली में सतवीर पुत्र मान सिंह के घर पर कन्या का जन्म हुआ। लड़की के पिता सतवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके एक लड़की 2वर्ष की है तथा दूसरी लड़की होने पर कन्या की माता सरोज देवी ने कुआं पूजन कर लड़के की भांति लड़की के जन्म पर खुशियां मनाई । इस अवसर पर समाजसेवी सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव ने कन्या की माता सरोज को प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र में कन्याओं को लेकर समाज की सोच बदलेगी व लड़का लड़की में भेदभाव की दीवार खत्म होगी
उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है ,हमारे समाज में लगातार गिरते लिंगानुपात जो एक चिंतनीय विषय है , गॉव के सतवीर पुत्र मानसिंह के धर पर कन्या जन्म पर कुआ पुजन जो एक मिसाल कायम की है ,यह हमारे समाज में लडका लडकी के बीच विषमता को कम करना है, जो भेदभाव समाज में लडका लड़की के बीच में है उसको दूर करने की जो पहल की है वो बहुत ही सराहनीय है , आज समाज में लडकिया कदम कदम पर लडकीया समाज में एक मिसाल है, इम मुहिम जो समाज मे एक मिसाल कायम करने के लिए व समाज मे बदलाव लाने के लिए सराहनीय कदम है
कुलदीप यादव ने परिवार के इस कदम पर भुरी भुरी प्रशंसा की ,तथा बेटी बचाने की पहल पर किया गया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है ,तथा कहा कि मै प्रयासरत हु की आप सभी के साथ मिलकर समाज को एक नई पहचान दिला सके तथा समाज से कुरुतियो को दुर करके. स्वच्छ समाज का निर्माण कर सके | परिवार समाज में एक मिसाल का कार्य करते हैं ।इस अवसर पर सत्यवीर , राजबीर तंवर, धर्मेन्द्र सिंह, भीम, अशोक , कृष्ण, हरभगवान , बलजीत , नवीन, संदीप तंवर, समुन्द्र सिंह , दिनेश तंवर , महिपाल तंवर , उदयपाल सहित गांव व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे