Athrav – Online News Portal
हरियाणा

महेंद्रगढ़ : 4 जिलों के खिलाडियों के बीच होगा शतरंज मुकाबला, शह-मात का युद्ध

विनित्त पंसारी की रिपोर्ट

महेन्द्रगढ : हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) द्वारा 13वीं इंटर जिला शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसके लिए एचसीए की वेबसाइट पर नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 14 फरवरी तक चलेगी। सभी प्रतिभागी खिलाडियों को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। नारनौल, महेन्द्रगढ, भिवानी, चरखी-दादरी व रेवाड़ी जिले के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। इस दौरान कच्ची बस्तियों के बच्चों को शिक्षा से जोडऩे तथा शतरंज से नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारभ 17 फरवरी को जिला उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल आईएएस बतौर मुख्य अतिथि करेंगी।

एचसीए की शतरंज स्पर्धा का आगाज 17 फरवरी से : हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि एचसीए की दो दिवसीय चैंपियनशिप 17 फरवरी से नारनौल के कुलताजपुर रोड स्थित भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी। चैंपियनशिप में राज्य के चार जिलों के खिलाडी शिरकत करेंगे। वल्ड चेस फेडरेशन के नियमों पर आधारित इस प्रतियोगिता में स्विस सिस्टम के आधार पर पांच राउंड होंगे। स्पर्धा के तीनो आयुवर्गो में विजेता खिलाडियों को 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा के सभी राउंड लाइव होंगे जिनका सीधा प्रसारण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर होगा।
एचसीए ने चैंपियनशिप के लिए कमेटी गठित की है इसमें स्कूल पदाधिकारी कमल संघी तथा एचसीए के जिला सचिव आरके जांगडा सूबेदार को शामिल किया गया है।

निर्धन व अशक्तों का निःशुल्क प्रवेश होगा:

एचसीए के स्वस्थ, उज्जवल, नवीन और सुरक्षित शतरंज की स्थापना मिशन के तहत प्रदेश में निर्धन खिलाडियों, विकलांगो, अशक्तों, पत्रकारों व उनके परिवारिक सदस्यों का नि:शुल्क प्रवेश व अन्य से अधिकतम 50 रूपये इन्ट्री फीस लेने का नियम तय किया हुआ है।स्पर्धा के सभी विजेताओं को एचसीए की ओर से इंटरनेशनल शतरंज सैट, मैडल व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। खिलाडिय़ों को उत्साहित करने के लिए एचसीए द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

तीन आयुवर्ग के खिलाडी भाग ले सकेंगे :

प्रतियोगिता में तीन आयुवर्ग अंडर-11, 15 व ओपन वर्ग के महिला और पुरूष खिलाडी भाग ले सकेंगे। अंडर-11 आयुवर्ग के लिए खिलाडी का जन्म 1 जनवरी 2007 और अंडर-15 वर्ग के लिए जन्म 1 जनवरी 2003 को या इसके बाद होना चाहिए। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सभी खिलाडियों को अपना आयु प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा। इसमें महिलाओं और पुरूषो की संयुक्त रूप से प्रतिस्पर्धाऐं होंगी।विजेता खिलाडियों में से जिला शतरंज टीम चुनी जाएगी, जो भिवानी में होने वाली एचसीए की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चुने गए खिलाडियों का इन्ट्री खर्च हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) द्वारा वहन किया जाएगा।फ्री कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : चैंपियनशिप में प्रवेश के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी तक ही होगा। प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सभी खिलाडियों को एचसीए की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आगामी शेडयूल – शतरंज का खेल कैलेंडर-2018 जारी, हर महिने चार से अधिक जिलों में होगी चैंपियनशिप :
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) ने चालू वर्ष 2018 का शतरंज खेल कैलेंडर जारी किया। एचसीए के स्वस्थ, उज्जवल, नवीन और सुरक्षित शतरंज की स्थापना मिशन के तहत हर महिने चार से अधिक जिलों में एचसीए की इंटर जिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन होगा। भिवानी, नारनौल, जीन्द, गुरूग्राम, पानीपत, हिसार आदि में ये मुकाबले होंगे। 10-11 फरवरी को भिवानी के जनसेवा हाई स्कूल में 57वीं जिलास्तरीय अंडर-10, 16, ओपन चैंपियनशिप, 17-18 फरवरी को नारनौल के भारती पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 13वीं जिलास्तरीय अंडर-11, 15 व ओपन शतरंज चैंपियनशिप, 24-25 फरवरी को जीन्द के जेआईईटी कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं जिलास्तरीय शतरंज चैंपियनशिप होगी। मार्च माह में पानीपत के आरएन कॉलेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में जिलास्तरीय शतरंज चैंपियनशिप, गुरूग्राम के इकीगई स्कूल आफ एक्सीलेन्स मानेसर में जिलास्तरीय शतरंज चैंपियनशिप होगी। कैलेंडर की पूरी जानकारी एचसीए की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर देखी जा सकती हैं।
शतरंज स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो : एचसीए ने स्वस्थ, उज्जवल, नवीन और सुरक्षित शतरंज की स्थापना मिशन के तहत गुजरात, तमिलनाडू व गोवा की तरह हरियाणा में शतरंज को स्कूली पाठ्यक्रम में विषय के रूप में शामिल करने पर बल दिया।

 

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: सीएम मनोहर लाल ने आज 10 नए कन्या महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है।

Ajit Sinha

कांग्रेस के झूठ से सावधान रहे जनता, ये बरगलाते और लूटराज चलाते हैं : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Ajit Sinha

पलवल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मीरपुर में छिपकर पहुंचे जमाती के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज: डीसी नरेश   

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x