विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : जिले के पूर्व सैनिकों, वीर नारियो , विधवाओं व उनके आश्रितों के पेंशन से सम्बंधित शिकायतों के निपटारे के लिए मंगलवार सुबह 9 बजे सैनिक बोर्ड नारनौल में वार्षिक पैंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक बोर्ड की सचिव ले. कर्नल सेवानिवृत्त सरिता यादव ने बताया कि इस अवसर पर हिसार डिवीजन के उच्च सैन्य अधिकारी व महेन्द्रगढ़ जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड नारनौल, डी. पी.डी.ओ. ,ई. सी. एच. एस. और बैंक अधिकारियों से भी अपील की है कि वे भी इस मौके पर उपस्थित रहे जिसमे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं, और उनके आश्रितों की पैंशन, ई.सी.एच्.एस. व सी.एस. डी. कैंटीन से सम्बंधित आदि समस्याओं का मौके पर ही निदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन पूर्व सैनिकों की उपरोक्त कोई भी समस्या हो तो वे मंगलवार सुबह 9 बजे जिला सैनिक बोर्ड नारनौल में अपने सभी दस्तावेज लेकर पैंशन अदालत में पहुच कर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं ।