Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित,शिक्षा में अलख जगाने से होता है देश का विकास: खट्टर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:भारतीय जीवन बीमा निगम बल्लबगढ़ शाखा की ओर से सेक्टर 9 डिवाइन पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के पहली से बाहरवीं क्लास तक के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया।इस मौके पर एलआईसी की शाखा प्रबंधक नीता खट्टर ने बतौर मुख्यातिथि टॉपर बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, जो शिक्षा के बलबूते देश को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। इसी उद्देश्य के चलते एलआईसी की ओर से हर वर्ष टॉपर बच्चों को सम्मानित किया जाता है।



एलआईसी ना केवल देश के विकास बल्कि बच्चों के विकास व उनके सपनों को पूर्ण करने में सहायक साबित होती है। इसे लेकर एलआइसी की ओर से गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप हो या स्टूडेंट ऑफ द ईयर ट्रॉफी से बच्चों को प्रोतसाहित किया जा रहा है। इसी तरह एलआईसी की ओर से विभिन्न पॉलिसीज के जरिये बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करते हैं और उनके मां-बाप के सपनों को साकार करते हैं। मंच संचालन हेड गर्ल कोमल यादव ने किया। इस मौके पर एलआईसी शाखा प्रबंधक नीता खट्टर,एबीएम एससी यादव, विकाश रतरा के अलावा स्कूल निदेशक एसएस गोसाईं,स्कूल के प्रिंसिपल विकास गोसाईं,वाईस प्रिंसिपल निधि नेगी के अलावा शिक्षक व बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में संगीता शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल के निदेशक एस एस गोसाईं ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार स्कूल की बोर्ड क्लास का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत सफल रहा। उनके बच्चे शिक्षा के साथ खेलों में भी अहम भूमिका निभाते रहे है। इसके लिये में शिक्षक व छात्रों को बधाई देता हूं।

Related posts

फरीदाबाद: पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने किया आइपीएस तरुण गोयल का स्वागत

Ajit Sinha

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)  के आजाद भड़ाना बने हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एस्कॉर्ट समूह के चेयरमेन निखिल नंदा ने आज होली के पावन अवसर पर पुलिस प्रशासन को 20 मोटर साइकिलें भैंट की

Ajit Sinha
error: Content is protected !!