Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस ने एक मकान के कमरे से जुआ खेलते हुए 8 जुआड़ियों को पकड़े हैं और 96000 रूपए बरामद किए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली के केएनके थाना पुलिस ने शनिवार रात  को एक मकान में छापमारी कर 8  लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए जुआड़ियों के कब्जे से नए ताश के पांच पैकटों के साथ दांव पर लगे 95600 रूपए बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी जुआड़ियों के खिलाफ जुआ अधिनियम व भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 , 269 , 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। 
पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान  केएनके थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि मकान नबर -जी -9 /200 ,एलएसटी फ्लोर , सेक्टर -6 , रोहिणी , दिल्ली में एक साथ आठ लोग एकत्रित होकर आपस में जुआ खेल रहे हैं। इसके तुरंत बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने  एक विशेष टीम गठित की और गठित की गई टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए  मकान में छापामारी करने के लिए भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान मौके से छापेमारी टीम ने 8  लोगों को गिरफ्तार किया  हैं।
साथ में पुलिस ने मौके से ताश के पांच नए पैकेट और  दावं पर लगे 95600 रूपए नगद  बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए जुआड़ियों के नाम विनोद कुमार, 36 साल , निवासी सेक्टर -16 रोहिणी, अमित उम्र 41 साल, निवासी सेक्टर -8, सुनील ,उम्र 52 साल, निवासी सेक्टर- 17 रोहिणी, कमल किशोर , उम्र 59 साल निवासी सेक्टर -16 रोहिणी , प्रदीप उम्र 32 साल , निवासी उम्र 32 साल , निवासी सेक्टर -15,रोहिणी , सुरेश कुमार , उम्र 48 साल निवासी सेक्टर -15 , रोहिणी , राजेश मलिक , उम्र 52 साल निवासी सेक्टर -16 , रोहिणी , सतबीर , उम्र 27 साल निवासी सेक्टर -15 , रोहिणी , दिल्ली हैं।   

Related posts

हुक्का बार में ग्राहकों को बढ़ाने के लिए फरीदाबाद पुलिस को 135000 रूपए की मंथली देने का वीडियो वायरल किया था, अरेस्ट   

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज तुरंत प्रभाव से 433 पदाधिकारियों की नियुक्ति की हैं-जानने के लिए लिस्ट पढ़े  

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद की ग्रीन फिल्ड कालोनी के एक फ्लैट में डकैती डालने वाले 3 डकैतों को क्राइम ब्रांच -30 ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!