Athrav – Online News Portal
दिल्ली

एलजी ने केजरीवाल सरकार के काम को जमकर सराहा, गिनाई सरकार की उलब्धियां।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की जनता के समक्ष आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान एलजी ने केजरीवाल सरकार के काम की जमकर सराहना की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया कि दिल्ली सरकार के सामने काफी अड़चनें आईं, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने शानदार काम किया है। एलजी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी व इंफ्रास्ट्रक्चर समेत हर क्षेत्र में दिन दुगनी-रात चौगुनी प्रगति की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार को काम न करने देने के लिए कई तरह से परेशान किया जा रहा है। इसके बावजूद ‘‘आप’’ की सरकार अच्छा काम कर रही है। हर व्यक्ति को जनतंत्र की इज्जत करनी चाहिए और चुनी हुई सरकार को अपना काम करने देना चाहिए।

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया रूबरू हुए और कहा कि सदन में उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली में हर क्षेत्र में दिन दुगनी -रात चौगुनी प्रगति हो रही है। पिछले पांच सालों के अंदर दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत हर क्षेत्र में बहुत जबरदस्त प्रगति हुई है।सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी ने अपने अभिभाषण में यह भी कहा कि इस दौरान दिल्ली सरकार के सामने कई अड़चनें आई, लेकिन उन सभी अड़चनों के बावजूद सरकार ने बहुत अच्छा काम किया। सीएम ने कहा कि हम लोग देख रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली सरकार के अंदर तरह-तरह की दखलंदाजी की जा रही है। सरकार को अपना काम न करने देने के लिए कई तरह से परेशान किया जा रहा है। इसके बावजूद भी सभी परेशानियों को लांघते हुए और जनता को साथ लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार अच्छा काम कर रही है। इस बात को केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोग मानते हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को जनतंत्र की इज्जत करनी चाहिए। दो करोड़ लोगों ने अगर किसी सरकार को चुनकर भेजा है तो उस सरकार को काम करने देना चाहिए। चुनी हुई सरकार को अगर आप काम नहीं करने देंगे और तरह-तरह की अड़चनें लगाएंगे तो यह सही नहीं है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा में आज बजट सत्र की शुरुआत हुई। सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपना अभिभाषण दिया। एलजी ने अपने अभिभाषण में केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को दिल्ली की जनता के सामने रखा। एलजी ने अपने अभिभाषण में बताया कि कोविड-19 समेत तमाम चुनौतियों को पार करते हुए केजरीवाल सरकार ने एक मजबूत अर्थव्यवस्था को हासिल करने का भरसक प्रयास किया है। दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत हर क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है।

Related posts

प्रधानमंत्री से अपील, पर्यावरणविद् स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए- अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने G 20 का काम दिल्ली सरकार के फंड से करवाया है-सौरभ भारद्वाज

Ajit Sinha

सीएम अरविंद केजरीवाल के सख्त निर्देश, दिल्ली में युद्ध स्तर पर करें हर घर को सीवर से कनेक्ट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//ceeheesa.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x