Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

दो थानों के बीच आपसी तालमेल की कमी, एक थाना क्षेत्र से लापता युवक के शव को, दूसरे थाने की पुलिस ने लावरिश समझ दाह संस्कार किया

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा में दो थानों के बीच आपसी तालमेल न होने के कारण 21 दिन पहले लापता हुआ एक 20 वर्षीय युवक के माता-पिता थाना-39 और पुलिस चौकी का चक्कर काटते रहे। वही,  बिसरख थाना क्षेत्र मे युवक का शव मिला और पुलिस ने उसका लावरिश  के रूप में दाह संस्कार कर दिया।  अब सारे मामले कि पुलिस अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन मां- बाप को दे रहे हैं। बेटे की मौत और अंतिम संस्कार से भी वंचित मां- बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। 

ये तस्वीर 20 साल के विशाल यादव कि है जो बीते 17 अगस्त को सेक्टर- 45 सदरपुर में अर्थमूभर की ड्राइविंग  सीखने के लिए गया था। वहां उसका झगड़ा अर्थमूभर मशीन के ड्राइवर सिकंदर से हो गया। जिसके बाद रात को उसने घरवालों को कहा कि घर आ रहा हूँ। फिर  उसका मोबाइल ऑफ हो गया और वह लापता है। काफी तलाशने के बाद परिजनों को  20 अगस्त को   उसकी गुमशुदगी थाना -39 में लिखवा दिया। थाना -39 और पुलिस चौकी का चक्कर काटते रहे। लेकिन उन्हे पुलिस कि दुत्कार मिलती रही। जिससे आहात हो कर रविवार को परिजनो ने थाना 39 पर प्रदर्शन किया।

जब अधिकारीयों  को पता चला तो उन्होने मामले कि पड़ताल की तो पता चला कि विशाल कि हत्या 17 अगस्त हो गई थी और बिसरख थाना क्षेत्र मे विशाल का शव मिला और पुलिस ने उसका लावारिश  के रूप में दाह संस्कार कर दिया। ये जानकारी मिलते हड़कंप मच गया। अब सारे मामले कि डीसीपी नोएडा जांच की बात कह रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन मां बाप को दे रहे हैं। बेटे की मौत और अंतिम संस्कार से भी वंचित रह जाने के कारण मां बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। 

Related posts

15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 1 आरोपित को दोषी करार देते हुए सुनाई 20 वर्ष कैद, व 40 हजार रूपए जुर्माने की सजा।

Ajit Sinha

हरियाणा में ड्रग्स तस्करी के लिए कोई जगह नहींः डीजीपी मनोज यादव

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एक मकान में एक शख्स ने अपनी दो मासूम बेटियों की सनसनीखेज हत्या करने के बाद, खुद भी आत्महत्या कर ली।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!