Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

मात्र 5000 रुपए के लिए परिचित का किया अपहरण, पुलिस की चाल में फंस कर कबूला अपना गुनाह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: परिचित लड़का  को फोन करके बुलाने, उसके साथ मारपीट करके अपहरण करने और पांच हजार रुपए  की फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। एक बदमाश को मौके से पीसीआर ने पकड़ा और पीड़ित को छुड़ाया। वहीं दूसरे आरोपित को अमन विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों की पहचान दिल्ली के खिड़की के हरि एंक्लेव के रहने वाले कासिम और माेहित के रूप में हुई है। पीड़ित के साथ मारपीट करने के साथ उसके चेहरे पर ईंट से वार किया गया है।

डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार 12 नवंबर की रात में एक बजकर आठ मिनट पर पीसीआर को सूचना मिली कि एक लड़का  का अपहरण कर लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल मुकेश मौके पर पहुंचे तो वहां एक लड़का  ने बताया कि उसका भाई सन्नी करीब साढ़े आठ बजे अपाचे बाइक से मार्केट के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।



रात में करीब एक बजे उसके फोन से आया कि उसका अपहरण कर लिया है और उसे छुड़ाने के लिए राेहिणी सेक्टर-20 में पांच हजार रूपए  लेकर आ जाओ। सन्नी के भाई को साथ लेकर पीसीआर कर्मी रोहिणी सेक्टर-20 पहुंचे और वहां सन्नी की तलाश शुरू की। एक खाली पड़े प्लॉट के पास उसकी अपाचे बाइक पुलिस को मिली। इसके बाद आसपास तलाश करने पर एक खाली प्लाॅट में दो लड़के  सन्नी के साथ मारपीट कर रहे थे।

Related posts

7 करोड़ रूपए की कोकीन के साथ पति -पत्नी गिरफ्तार, कोकीन लगा एक किलो कपड़ा भी बरामद

Ajit Sinha

हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष बने डॉ सुशील गुप्ता, अनुराग ढांडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बलबीर , चित्रा,बंता प्रदेश उपाध्यक्ष बने।

Ajit Sinha

कांग्रेस ने बीती रात हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 45 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है -पढ़े

Ajit Sinha
error: Content is protected !!