Athrav – Online News Portal
कश्मीर जम्मू राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में एनकाउंटर, सर्च ऑपरेशन के दौरान बुरहान वानी के साथी समेत दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को रोकने में भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों पूरी तरह मुस्तैद हैं, शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान कुलगाम जिले में छुपे आतंकियों से मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों का सफाया कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सेना , पुलिस और सीआरपीएम के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काटपुरा इलाके में  आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर शाम को सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया,बताया जाता है कि सुरक्षा बल जब इलाके की तलाशी ले रहे थे तभी आतंकियों की तरफ से उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई, नियम के मुताबिक आतंकियों को सरेंडर करने का मौका भी दिया गया था, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी,

आखिरकार सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों मारे गए. साथ ही मौके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की पहचान जीनत-उल-इस्लाम और शकील अहमद डार के तौर पर की गई है. जीनत-उल- इस्लाम को 2016 में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का साथी बताया जा रहा है. गौरतलब है कि घाटी में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां के चलाए गए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत साल 2018 में सुरक्षाबलों द्वारा 262 आतंकियों को को ढेर किया जा चुका है. ये आंकड़े 31 दिसंबर 2018 तक के हैं.

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प महारैली से झारखंड चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद किया।

webmaster

बीजेपी को प्रथम चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल में 30 में से 26 और असम में 47 में से 37 से अधिक सीटों पर विजय निश्चित- अमित शाह

webmaster

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 13 देशों के राजनयिकों के साथ संवाद किया।

webmaster
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//thefacux.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x