Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से वैश्विक योग आंदोलन की प्रेरणा बना भारत : कृष्ण पाल गुर्जर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: दृढ़ संकल्प और उत्साह के साथ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 20 25 अभूतपूर्व स्तर पर देश और पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर आज शनिवार को स्थानीय सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में जिला स्तरीय 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाना भारत के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का परिणाम है। दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा भारत के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया था।

तभी से, वर्ष 2015 से हर वर्ष यह दिवस पूरे विश्व में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को कॉमन योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत एक समन्वित योग सत्र के रूप में मनाया जाता है। इस प्रोटोकॉल को भारत के योग विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है, ताकि योगाभ्यास में एकरूपता लाई जा सके। यह 45 मिनट की दिनचर्या है जिसमें विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान को सम्मिलित किया गया है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा की पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। देश के प्रधानमंत्री कॉमन योग प्रोटोकॉल का नेतृत्व करते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 और 2021 में “घर पर योग, परिवार के साथ योग” और “स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर डिजिटल रूप में आयोजन किए गए। उन्होंने बताया कि 2025 में मनाया जा रहा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस दशक की यात्रा का उत्सव है, जिसने योग को वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और मानसिक शांति का साधन बना दिया है। इस वर्ष देशभर में 10 प्रमुख पहल—जैसे योग संगम, योग बंधन, योग महाकुंभ आदि—के माध्यम से योग को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे यह आम जनजीवन का हिस्सा बन सके। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर कहा कि भारत सरकार “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम को प्रमुखता से आगे बढ़ा रही है। यह विषय 2023 में भारत की G-20 अध्यक्षता के दौरान प्रस्तुत “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” दृष्टिकोण पर आधारित है, जो यह दर्शाता है कि व्यक्ति का स्वास्थ्य और धरती का कल्याण आपस में गहराई से जुड़े हैं। यह “सर्वे सन्तु निरामयाः” की भारतीय सोच को दर्शाता है, विशेषकर कोविड-19 के बाद, जब मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियों और वैश्विक सहयोग की महत्ता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण माहौल में योग शांति और संतुलन का मार्ग है, जो न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज और विश्व में समरसता लाने में सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को योग के माध्यम से कौशलयुक्त कर उन्हें विश्व में भारत के प्रतिनिधि के रूप में तैयार किया जाना चाहिए। इसके लिए योग के प्रशिक्षण को व्यवस्थित करने और वैश्विक मानकों पर आधारित बनाना जरूरी है। सरकार का उद्देश्य योग को शहरों से लेकर गांवों तक जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि भारत स्वस्थ और सशक्त बन सके। उन्होंने नागरिकों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया, क्योंकि यही व्यक्तिगत सुख, सामाजिक सौहार्द और वैश्विक शांति का रास्ता है।कार्यक्रम के अंत में एडीसी सतबीर मान ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों का कार्यक्रम में शिरकत करने पर उनका धन्यवाद किया पतंजलि योगपीठ से आए योगाचार्य डॉ ओम प्रकाश, योग आचार्य अंकुर सिंह तथा योग विशेषज्ञ विकास यादव ने मंचासीन होकर योग योगाभ्यास का नेतृत्व किया और उपस्थित जनों को ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, वज्रासन प्राणायाम और ध्यान अभ्यास विभिन्न मुद्राओं में आसन करवाए।
इस अवसर एनआईटी विधायक सतीश फागना, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज रामपाल पुनिया, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, आयुष विभाग से जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर मनीषा लम्बा, आयुष विभाग से डॉ. मोहित वासुदेव सहित तमाम विभागों के अधिकारीगण व गणमान्य नागरिकों ने जिला स्तरीय 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होकर योगाभ्यास किया।

Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अपने -अपने घरों में रहो, इस लिए ग्रीन फिल्ड कालोनी के घरों से कूड़ा उठाना बंद ,घरों में लगे के कूड़े ढेर। 

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: कोरोना महामारी में मृत्यु पर हेल्थ केयर वर्कर को 50 लाख व फ्रंटलाईन वर्कर को 20 लाख दे रही सरकार-विज

Ajit Sinha

संघ शिक्षा वर्ग-प्रथम वर्ष ( सामान्य ) के समापन समारोह: कार्यवाह सीताराम व्यास

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x