Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लागने से 15 हज़ार का इनामी और भूमाफ़िया गिरफ्तार-देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र की सेक्टर-144 पुलिस पोस्ट के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लागने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही, शुरुआती पूछताछ में बदमाश की पहचान कविंद्र भाटी बदमाश के रूप में हुई है। कविंद्र भाटी पर 15 हजार का इनाम घोषित था साथ ही जिलाधिकारी ने इसे भूमाफ़िया घोषित किया हुआ था। इसके पास से पुलिस ने एक शिफ्ट डिजायर कार, एक अवैध तमंचा सहित कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। 

तस्वीरों में घायल अवस्था मे दिख रहा ये कविंद्र भाटी बदमाश है जो शातिर किस्म का अपराधी है, पुलिस ने इस पर 15 हज़ार का इनाम घोषित किया हुआ था। बदमाश बीटा-2 थाने का फरार घोषित था और लगभग दो साल से फरार चल रहा था। भूमाफिया होने के साथ ही बदमाश सूरजपुर कोतवाली का टाप टेन अपराधी भी है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने इनपुट के आधार पर सेक्टर -144 चौकी के पास चैकिंग कर रही पुलिस ने एक संदिग्ध अवस्था मे शिफ्ट कार को आते देख रुकने का इशारा किया, तभी इसमे बैठा युवक पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा, पुलिस की जबाबी फायरिंग में इसके पैर में गोली लग गई और उसे  गिरफ्तार कर लिया।

शुरुआती पूछताछ में बदमाश की पहचान कविंद्र भाटी बदमाश के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल कविंद्र भाटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया  कि थाना बीटा 2 से 2018 से फरार चल रहा था और इसपर 15  हजार का इनाम घोषित था जबकि थाना सूरजपुर से ये टॉप 10 अपराधियो में वांछित चल रहा था।  वही जिला प्रशासन ने कविंद्र को भूमाफिया घोषित कर रखा था।  इसके पास से पुलिस ने एक शिफ्ट डिजायड कार, एक अवैध तमंचा सहित कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

Related posts

सबसे बड़ी चोरी के मामले में दस हज़ार का इनामी अरेस्ट दो किलो सोने की दो ईंट सहित 3.26 करोड़ के सामान बरामद।

Ajit Sinha

निकाय चुनाव में हथियारों की सप्लाई करने वाले रणदीप गैंग के 4 बदमाश, अरेस्ट, 4 पिस्टल, 5 तमंचे, ब्रेजा कार बरामद।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नीमका जेल में बंद बदमाश को पुलिस पेशी हेतु हापुड़ कोर्ट ले गई थी, बदमाशों ने गेट पर ही गोली मार कर दी हत्या।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!