अजीत सिन्हा की
फरीदाबाद: पुलिस फ्लैग दिवस के उपलक्ष में आज फरीदाबाद पुलिस की तीनों थानों की महिला एसएचओ ने अपने- अपने इलाके में 3 किलोमीटर पैदल गश्त की है। जैसा की विधित है फरीदाबाद पुलिस गत 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस फ्लैग दिवस का आयोजन कर रही है इस दौरान प्रत्येक दिन पुलिस विभाग अलग-अलग तरह की गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।

इस प्रोग्राम के मद्देनजर पुलिस फ्लैग दिवस के पांचवे दिन आज महिला थाना एनआईटी की एसएचओ माया, महिला थाना सेक्टर- 16 एसएचओ गीता, महिला थाना बल्लभगढ़ एसएचओ नेहा राठी ने 3 किलोमीटर पैदल गश्त धार्मिक स्थल, बाजार एवं भीड़ भाड़ वाली जगह इत्यादि पर की है।

इस दौरान महिला थाना पुलिस टीम के साथ उनकी एरिया में आने वाली दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स भी मौजूद रही।

अपने अपने इलाके में पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने रास्ते में मिलने वाले लोगों से बातचीत कर साइबर क्राइम, चोरी- ठगी से बचने के बारे में जागरूक किया और उनका हालचाल भी जाना। महिला एवं लड़कियों को महिला विरुद्ध अपराध के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह पैदल गश्त से मार्केट में पुलिस की प्रेजेंस दिखाई देती है जिससे लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा होता है वही अपराधियों में भय का माहौल बनता है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

