Athrav – Online News Portal
हरियाणा

अगर आप श्रमिक हैं और हरियाणा में फंसे हैं और अपने गांव अपनों के बीच जाना चाहते हैं तो ऐसे करें अपना रजिस्टेशन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा में फंसे लोगों और प्रवासी श्रमिकों को अंतर्राज्यीय आवाजाही (आने और जाने दोनों) की सुविधा देने हेतु, हरियाणा सरकार ने  https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService के नाम से एक वेबपेज शुरू किया है, जिस पर अपने घरेलू राज्यों में लौटने के इच्छुक प्रवासी श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में आने और जाने के लिए, अंतरराज्यीय मूवमेंट हेतु अनुरोध दर्ज करने हेतु, प्रवासियों को वेब पेज https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके अलावा, यदि कोई एप्लीकेशन पर पंजीकरण करवाना चाहता है, तो उसे ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर ‘जन सहायक हैल्पमी’ डाउनलोड करना होगा और सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवानी होगी।हालांकि, यदि किसी भी प्रवासी कामगार की उपरोक्त दोनों तक पहुंच नहीं है और वे हरियाणा राज्य में मौजूद हैं, तो वे 1950 या कॉल सेंटर नंबर 1100 पर कॉल करके जिला प्रशासन की हेल्पलाइन से सहायता ले सकते हैं।

Related posts

हरियाणा पुलिस ने लगभग एक करोड़ के हेरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किए हैं। 

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में आयोजित राहगीरी के दौरान पूरे मस्त माहौल की घोषणा

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का हुआ भव्य आगाज-सीएम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!