Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक

घमंडिया गठबंधन में शामिल I.N.D.I. एलायंस के दलों द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार, और उन्हें धमकाने का निर्णय, घोर निंदनीय है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: घमंडिया गठबंधन में शामिल I.N.D.I. एलायंस के दलोंद्वारा पत्रकारों के बहिष्कार और उन्हें धमकाने का लियागया निर्णय घोर निंदनीयऔर भर्त्सनीय है। घमंडिया गठबंधन में शामिल दलोंने ऐसा निर्णय लेकर अपनी दमनकारी, तानाशाही और नकारात्मक सोच को ही प्रदर्शित कियाहै। भारतीय जनता पार्टी I.N.D.I. एलायंस के इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम की घनघोर निंदा करतीहै। भारतीय जनता पार्टी ऐसी विकृत सोच का घोर विरोधकरती है जो विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोके। घमंडिया गठबंधन में शामिलदलों द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार का धृष्टता सेएलान उनकी इमरजेंसी वाली सोच को ही दर्शाता है।

हम सब जानते हैं कि अतीत में भी इसीतरह से आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का गला घोंटा गया था। आज भीघमंडिया गठबंधन के दल उसी अराजकवादी और इमरजेंसी वाली सोच के तहत काम कर रही है। I.N.D.I. एलायंस द्वारा मीडिया को खुलेआम धमकीदेना देश की जनता की आवाज को कुचलने की कोशिश जैसा है। इससे ये भी प्रतीत होता है किघमंडिया दलों में सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है। साथ ही, यह भी प्रतीत होता हैकि घमंडिया गठबंधन किसी बाहरी दवाब में मीडिया की स्वतंत्रता को प्रभावित करने की कोशिशकर रहा है। देश में लोकतंत्र है, किसी को भी प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने कीअनुमति नहीं दी जानी चाहिए। घमंडिया गठबंधन हताश और निराश है। भारतीय जनता पार्टी मीडिया संस्थानों और अपने कर्तव्यके प्रति समर्पित सभी पत्रकारों से आग्रह करती है कि आप ईमानदारी से अपने कर्तव्योंका निर्वहन करते हुए ऐसी विकृत सोच का विरोध करें। सभी पत्रकार साथी घमंडिया गठबंधनके दलों की ऐसी तानाशाही मानसिकता के आगे बिलकुल न डरते हुए बिना FEAR और FAVOUR केउच्च भारतीय मूल्यों का पालन करते हुए ऐसी निकृष्ट सोच का बहिष्कार करें। 

Related posts

ट्रैवल एजेंट अखिलेश तिवारी की हत्या के मामले में पूर्व सैनिक व 4 बसों के मालिक संजेश चौहान गिरफ्तार

Ajit Sinha

सरकारी नौकरी: रेलवे में निकले 400 पदों पर 10 वीं पास वाले ऐसे करें अप्लाई

Ajit Sinha

विभिन्न जघन्य अपराधों में सक्रिय 16 गिरोह के सदस्यों को किया अरेस्ट,10 पिस्टल व 56 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x