Athrav – Online News Portal
जरा हटके फरीदाबाद वीडियो

किस बहादुरी से एसीपी सराय मौजी राम ने रात के अंधेरे में बाढ़ के पानी में डूब रहे शख्स को बचाया सुनिए इस वीडियो।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मंगलवार रात को एक एसीपी ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक शख्स की जिंदगी बचा ली जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा हैं.दरअसल में यमुना नदी में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं और इस बाढ़ के पानी में सैकड़ों मकानें डूब चुकी हैं। इस दौरान एक शख्स बाढ़ के पानी में छलांग लगा दी और तुरंत पानी में कूद कर उसे बाहर निकाल लिया। उनका कहना हैं कि ज्यादा सोचता तो उसकी जिंदगी खत्म हो जाती। सारी घटना क्रम के बारे में आप स्वंय प्रकाशित की गई वीडियो में एसीपी मौजीराम को सुनिए



यमुना नदी में लगातार जल स्तर बढ़ता ही जा रहा हैं और बाढ़ के बढ़ते पानी में सैकड़ों मकानें डूबे हुए हालत में दिखाई दे रही हैं और इस वक़्त बाढ़ का पानी तक़रीबन 7 -8 फुट तक भरा हैं, ऐसे में मंगलवार रात तक़रीबन 8 बजे एक शख्स गहरे में छलांग लगा देता। उस वक़्त अंधेरा रहता। ऐसे में डियूटी पर मौजूद एसीपी सराय मौजी राम को इस बारे में सूचना मिलती हैं और मौके के नजदीक पहुंचते हैं और चारों तरफ पानी में पहले अपना नजर दौड़ाते हैं पर डूबने वाला शख्स बिल्कुल दिखाई नहीं देता। फिर अचानक उनकी नजर बाढ़ के पानी के बीच एक झाडी पर पड़ता हैं जहां पर उस शख्स का सिर्फ हल्का सा सिर नजर आता हैं,फिर वह तुरंत वर्दी उतारते हैं और अंडर बीयर पहने हुए अवस्था में एसीपी मौजी राम पानी में छलांग लगा देते हैं और बाढ़ के पानी में डूबे हुए शख्स को बाहर निकाल लेते हैं और फिर मरने वाले शख्स को फिर से एक नई जिंदगी उन्होनें दे दी।

Related posts

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद के परिवारजनों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित

Ajit Sinha

हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने आज तुरंत प्रभाव से 21 इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं – लिस्ट पढ़े।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद: विकास का रास्ता सड़कों से होकर गुजरता है – राजेश नागर

Ajit Sinha
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!