Athrav – Online News Portal
बिहार

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर में 10 से अधिक लोगों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है.इस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए हैं. हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुआ. यहां पर एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. स्कॉर्पियो एनएच-28 पर जा रही थी, तभी ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.मुजफ्फरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने की है. पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है.पुलिस ने कहा कि हादसा शनिवार तड़के हुआ है. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस दुर्घटना में जो स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है वह उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को एंबुलेंस में रखकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया है. मरने वाले सारे लोग मुजफ्फरपुर के हथौड़ी के रहने वाले थे. पुलिस फिलहाल जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो को हटाने का काम कर रही है. ताकि रोड पर लगे जाम को हटाया जा सके. पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है.

Related posts

जब महिला सिपाही ने डीजीपी पर तान दी रायफल, कहा- हटिए, नहीं तो टन्न से ठोक दूंगी

Ajit Sinha

क्वारंटाइन सेंटर में ज्यादा नाश्ता मांगने पर मजदूर पर भड़की शिक्षिका.देखें वीडियो।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: बीजेपी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी किए हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
error: Content is protected !!