अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: गुरुग्राम के एसीयूटी आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध यादव ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था मतदान के बिना अधूरी है। मतदान से ही चुनाव के सफल परिणाम सामने आ सकते हैं।अनिरुद्ध यादव गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में नवोदित मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में एसीयूटी प्रशासनिक अधिकारी ने नए मतदाता बने छात्र-छात्राओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में हर एक वोट की अपनी खास कीमत होती है। एक मत किसी एक उम्मीदवार के जीत या हार का कारण बन सकता है।
इसलिए किसी भी वोटर को अपने वोट की महत्ता को कम आंक कर मतदान से गुरेज नहीं करना चाहिए। कुछ लोग सोचते हैं कि चुनाव के दिन मतदान तो हो ही रहा है, उनके ना जाने से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। यह लोगों की गलत सोच है और वे लोकतांत्रिक प्रणाली में जीवनयापन करते हुए भी उससे दूर रहना पसंद करते हैं। जो कि सही नहीं है।गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजीव सिंह ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक चुनाव व्यवस्था की अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मिसाल दी जाती है। सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने चुनाव के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष, निर्भय एवं किसी समुदाय, धर्म, जाति से प्रभावित हुए बगैर वोट देने की शपथ दिलवाई। आईटीआई अनुदेशक जसमेर सिंह ने ईवीएम मशीन और वीवीपैट की कार्य विधि को समझाया। विद्यार्थियों ने प्रयोग के तौर पर ईवीएम से वोट देकर वीवीपैट से अपनी पर्चियां निकाल कर देखीं। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के नवोदित मतदाताओं ने कहा कि वे 25 मई को वोट देने जरुर जाएंगे। कार्यक्रम में सही सवालों के जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को निर्वाचन विभाग की ओर से उपहार भेंट किए गए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments