Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

तेज रफ़्तार डंपर ने मोटर साइकिल सवार दो एसी मैकेनिक को कुचला, मौत, ड्राईवर गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : मुजेसर थाना क्षेत्र में हार्डवेयर चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राकेश निवासी संजय कॉलोनी और प्यारेलाल निवासी महावीर एन्क्लेव साउथ-वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 40 से 45 साल के आस-पास है। आपस में उनका साढू का रिश्ता था। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाए हैं। डंपर कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार राकेश और प्यारेलाल एसी मैकेनिक थे और साथ काम करते थे। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वे दिल्ली से काम करके मोटर साइकिल पर फरीदाबाद आ रहे थे। राकेश मोटरसाइकिल चला रहे थे, जबकि प्यारेलाल पीछे बैठे थे। हार्डवेयर चौक के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उन की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद डंपर उनके ऊपर से उतर गया। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिए। उनकी जेब में मिले कागजातों के आधार पर पहचान की गई और स्वजनों को सूचित किया। मुजेसर थाना प्रभारी सुदीप कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Related posts

देश ने जाति, धर्म, भ्रष्टाचार और परिवार वाद को दिया करारा जवाब दिया और राष्ट्रवाद को लगाया गले: विपुल गोयल

Ajit Sinha

फरीदाबाद :एनआईटी नगर निगम ने आज सेक्टर -21 डी में सड़क की जमीनों पर अवैध रूप से बने 40 झुग्गियों को किया ध्वस्त।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल कार्यसमिति के गठन से संगठन विस्तार में आएगी गति : पंकज सिंगला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!