अजीत सिन्हा की रिपोर्ट चंडीगढ़: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा आज बुधवार को महिला थाना मानेसर, जिला गुरुग्राम में तैनात व जांच अधिकारी महिला मुख्य सिपाही प्रमीला को शिकायतकर्ता से 5,000/-रुपये नकद (पाँच हजार रूपये) बतौर रिश्वत लेते हुए थाना परिसर के सामने खड़ी आरोपिया की गाड़ी से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास दिनांक 21.7.2025, सोमवार को महिला थाना मानेसर से महिला मुख्य सिपाही प्रमीला जांच अधिकारी का उसे पुलिस थाना में बुलाने के लिए फोन आया जिसने उससे कहा कि आपके विरूद्ध सोम्या नाम की लड़की ने थाना में शिकायत दी है। वह दिनांक 21.7.2025 को महिला थाना मानेसर जाकर महिला मुख्य सिपाही प्रमीला जांच अधिकारी से मिला। शिकायत के सम्बन्ध दोनो पक्षो का राजीनामा हो गया तथा दोनो पक्षो के कथन लिखे गए । उपरोक्त आरोपिया प्रमिला जांच अधिकारी से शिकायतकर्ता ने राजीनामा की काॅपी माँगी तो आरोपिया प्रमिला जांच अधिकारी द्वारा उससे 10,000/-रूपये की मांग की गई। आज बुधवार को उसके मोबाइल पर आरोपिया प्रमिला का फोन आया तथा उसे थाने में आने को कहा।
उपरोक्त शिकायत पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपिया महिला मुख्य सिपाही प्रमिला जांच अधिकारी महिला पुलिस थाना मानेसर, जिला गुरूग्राम को शिकायतकर्ता से 5,000/-रुपये नकद (पांच हजार रूपये) बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में एफआईआर संख्या 27 दिनांक 23.7.2025 धारा 7 पीसी एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम में दर्ज किया गया है।