Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 एवं 3 का आयोजन 2  और 3 जनवरी को किया जाएगा।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1, 2 एवं 3 का आयोजन 2 जनवरी  व 3 जनवरी, 2021 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है।  इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 2 जनवरी, 2021 को सांयकालीन सत्र में लेवल-3 की परीक्षा संचालित होनी है तथा 3 जनवरी, 2021 को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 व सांयकालीन सत्र में लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।          

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पर अंकित समय अनुसार प्रात:कालीन सत्र में 9:30 बजे एवं सांयकालीन सत्र में 2:30 बजे परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में उपस्थित पर्यवेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र की जांच की जाएगी तथा कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को मास्क इत्यादि पहनाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र में जारी निर्देश/हिदायतों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 2 घण्टे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एक घण्टा पहले बन्द कर दिया जाएगा।

Related posts

भर्ती 1 जुलाई से 21 जुलाई तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम सोहना रोड गुरूग्राम में होगी।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

कोर्ट के आदेश के बावजूद सही मालिक को करोड़ों मुआवजा न देकर किसी और खाते में ट्रांसपर करने पर दो पटवारी सहित 3 पकड़े गए।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!