Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 48 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं -लिस्ट पढ़े।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 48 आईपीएस व एचपीएस अधिकारियों के तबादले एंव नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इसमें कुल 33 आईपीएस व 15 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं , इनमें एसपी और डीसीपी स्तर के अधिकारी हैं। इस खबर में प्रकाशित तबादले लिस्ट में इस सभी अधिकारियों के नाम पढ़ सकतें हैं।
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से 33 आईपीएस तथा 15 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए। कुलविंदर सिंह  को आईजी / एचएपी, मधुबन के साथ आईजी, रेलवे एंड कमांडो का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। ओम प्रकाश  को ज्वाइंट सीपी/फरीदाबाद,राजेश दुग्गल को डीसीपी बल्लभगढ़,सुरेंद्र पाल सिंह  को कमांडेंट 5वीं बटालियन एचएपी मधुबन तथा एसपी कमांडो करनाल का अतिरिक्त भार सौंपा गया है। अभिषेक जोरवाल को एसपी कैथल, वीरेंद्र विज को डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम, दीपक गहलावत को डीसीपी हेड क्वार्टर गुरुग्राम,हिमांशु गर्ग  को एसपी रोहतक,  वसीम अकरम को एसपी एसीबी तथा एसपी एसटीएफ तथा  गंगाराम पूनिया को एसपी हिसार तथा हरियाणा वूमेन पुलिस बटालियन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी प्रकार अंशु सिंगला,  को डीसीपी वेस्ट सोनीपत, राजेश कुमार  को एसपी (एसीबी), लोकेंद्र कुमार को एसपी पलवल, सुश्री निकिता गहलोत  को एसपी दादरी, डॉ अर्पित जैन को एसपी झज्जर, शशांक कुमार सारवान को एसपी करनाल तथा एसपी, एच एस एन सी बी  का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।नरेंद्र बिजारनिया को एसपी भिवानी, उदय सिंह मीणा  को एसपी सिरसा, मसूद अहमद को एसपी हांसी, नीतिश अग्रवाल को डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम, अजीत शेखावत को एसपी सोनीपत, सुश्री  उपासना को 4थी कमांडेंट  आईआरबी मानेसर, अर्श वर्मा को एडीसी/ गवर्नर तथा एसपी लोकायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार, सुश्री पूजा वशिष्ठ को डीसीपी (सेंट्रल) फरीदाबाद,गौरव को डीसीपी (ईस्ट) सोनीपत,  सिद्धार्थ जैन को डीसीपी (साउथ) गुरुग्राम, सुश्री निकिता खट्टर को एसएसएनसीबी, पंचकूला तथा डीसीपी सिक्योरिटी एंड लॉ एंड ऑर्डर पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गयाहै।अमित यशवर्धन को डीसीपी (ट्रैफिक) फरीदाबाद, हेमेंद्र कुमार मीणा को डीसीपी (हेडक्वार्टर) फरीदाबाद, दीपक सहारन को एसपी रेवाड़ी, भूपेंद्र सिंह को डीसीपी (वेस्ट) गुरुग्राम,  सुमित कुमार को एसपी जींद तथा सुश्री जसलीन कौर को एएसपी पलवल का  कार्यभार दिया गया है ।इसके अलावा ,हरियाणा पुलिस सर्विस के मुकेश कुमार को डीसीपी (क्राइम) फरीदाबाद, ध्यान सिंह को कमांडेंट थर्ड एचएपी, हिसार,  वीरेंद्र सिंह सांगवान को डीसीपी (हेडक्वार्टर) सोनीपत, कृष्ण कुमार लोचब को एसपी पीटीसी सुनारिया, बलजिंदर सिंह को कमांडेंट थर्ड बटालियन सुनारिया, कुशल पाल सिंह को एचपी/एसीबी, सुरेश कुमार को एसपी/ एससीबी, तरसेम हुसैन, को एसपी/सीएमएफएस,  विजय सिंह को डीसीपी (क्राइम) सोनीपत, सिद्धार्थ ढांडा को एसपी/सीआईडी, करण गोयल को एसपी/ एचपीयू/ इंफोर्समेंट,  संदीप कुमार मलिक को कमांडेंट फर्स्ट आईआरबी भोंडसी, सुश्री पूनम को एसपी/एसीबी गुरुग्राम, सुश्री भारती डबास, को डीसीपी गोहाना तथा  धारना यादव को  अतिरिक्त एसपी रोहतक का कार्यभार  दिया  गया  है।

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड के निवासीगण हो जाओं तैयार, होली, रेन डांस की पूरी तैयारी हो चुकी हैं, इसे मिलकर यादगार पल बनाए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने आज भगवान श्री गणेश की निकाली भव्य शोभायात्रा ,स्थापना की गई-वीडियो देखें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी के बिल्डरों की शिकायत सीएम विंडों में, बिल्डरों ने कहां शिकायत गलत,शिकायतकर्ता गलत इंसान हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x