
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से विचार विमर्श करके प्रशिक्षण विभाग की प्रदेश व जिला स्तर पर नियुक्तियां की गई हैं। शैलेंद्र पांडेय को प्रशिक्षण विभाग का स्टेट प्रमुख, डॉ. रश्मि अग्रवाल को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पांच और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं। डॉ. पवन सैनी को प्रभारी, सुरेंद्र पूनिया और डा. अर्चना गुप्ता को महामंत्री बनाया गया है।



