
गुरुग्राम :अपराध शाखा ,सेक्टर -10 ने आज सेक्टर -92 से मारुती सियाज कार लूटने व पुलिस पार्टी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में एक और बदमाश को गिरफ्तार किए हैं. जबकि इससे पहले दो बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। पकड़े गए बदमाश पर कार लूटेरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप हैं। घटना वाले दिन पकड़े गए दोनों लूटेरों के पास से अपराध शाखा,सेक्टर -10 ने दो देशी पिस्तौल और लूटी गई मारुती सियाज कार बरामद कर ली थी।
इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो फ़रवरी को सेक्टर -92 ,गुरुग्राम से दो बदमाशों ने एक शख्स से मारुति सियाज कार लूट कर भागने की शिकायत पुलिस कंट्रोल से पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस सड़कों पर तुरंत सक्रीय हो गई और चारों तरफ नाकाबंदी कर दी और छानबीन के दौरान पुलिस को मालूम हुआ की लूटी गई कार को लेकर लूटेरे फरुखनगर की तरफ भागे हैं। इसके बाद वह कार पुलिस को गांव बांसुडा के पास दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस की टीम उस कार के नजदीक पहुंची तो उन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
उनका कहना हैं कि पुलिस ने धैर्य रखते हुए उस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और वहां से दो बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल व कई कारतूस मिले थे जिसे पुलिस ने लूटी हुई कार सहित बरामद कर लिए थे। उनका कहना हैं कि पूछताछ में एक बदमाश की इस प्रकरण में शामिल होने की बात आई थी। जिसे पकड़ने के लिए उनकी टीम लगातार पीछे लगी हुई थी और उस बदमाश को पकड़ लिया। जब इन लूटेरों ने गहनता से पूछताछ की गई थी तो दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्हें दोनों हथियार प्रवीण उर्फ़ मिच्चु निवासी गांव गाडौली ,गुरुग्राम ने मुहैया कराई थी और पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अनुजबीर ने पुलिस को बताया कि उसने गुरुग्राम व रोहतक में लूट के कुल 13 वारदातों को अंजाम दिया हैं।