
गुरुग्राम: गुरुग्राम में बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ लगता है खत्म हो गया है. तभी आए दिन यहां हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला अशोक विहार इलाक का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर 40 बार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि 28 वर्षीय पंकज भारद्वाज और उसके 40 वर्षीय सहयोगी नशीम अहमद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वंशिका शर्मा शनिवार को मृत मिली थी, उसके शरीर पर चाकू के वार के 40 निशान थे. बोकन ने बताया, “भारद्वाज घटना के बाद से फरार था. वह हमारा मुख्य संदिग्ध था. हमने उसे रविवार को लक्ष्मण विहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.” भारद्वाज और वंशिका की शादी अप्रैल 2016 में हुई थी.