Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम: झुग्गियों में व डोर टू डोर तीनों दिन पोलियो ड्रॉप पिलाया – सूर्य देव यादव नखरौला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे 3  दिनों के पोलियो मुक्त अभियान में सक्रिय वॉलिंटियर सूर्य देव नखरौला ने तीनों दिन आस पास की ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज, झुग्गियों आदि में एम पी अच डब्ल्यू राजेश यादव, सुधीर, किरण ऐनम, गीता आशा वर्कर के साथ मिलकर तीनों दिन कैंप लगाकर व डोर टू डोर सक्रिय वालंटियर बनकर अपने क्षेत्र में दिन भर 0 – 5 साल तक की उम्र वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान को सफल बनाया। जिस क्षेत्र में सूर्य देव ने वॉलिंटियर कार्य किया है वहां सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिला दी गई है और यह सुनिश्चित किया गया है कि यहां पर 0 से 5 साल तक की उम्र वाला ऐसा कोई भी बच्चा नहीं रहा है जिसे पोलियो ड्रॉप पिलाई न गई हो।

Related posts

वेयरहाउस के केयरटेकर का अपहरण करके मारपीट करने के मामले में 4 अरेस्ट

Ajit Sinha

ब्रॉडबैंड कारोबारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने, नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी देने के मामले में परिचित सहित 3 पकडे गए।

Ajit Sinha

गुरुग्राम : डीएलएफ फेस -3 थाना पुलिस ने गेस्ट हाउस के संचालक को झूठे केस में फ़साने के एवज में 4 करोड़ की रंगदारी मांगी,गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!