Athrav – Online News Portal
गुडगाँव स्वास्थ्य

गुरुग्राम: आईएमए द्वारा आयोजित शिविर में आज 250 गरीब लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाया – डॉ सारिका वर्मा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:झाड़सा के सर छोटू राम भवन में  आज ढाई सौ लोगों को मुफ्त कोविड  वैक्सीन लगाया गया। यह कैंप डॉक्टर सारिका वर्मा ने आयोजित किया था। आई एम गुड़गांव ने  फंडिंग इकट्ठा  करके  वैक्सीन की खरीदी थी। मेदांता हॉस्पिटल की टीम ने वैक्सीन लगाए। प्रेमपुरी और झाड़सा गांव के आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को वैक्सीन लगाई गई। 18 साल के ऊपर 112 महिलाएं और 138 पुरुषों  को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।  ईएनटी सर्जन और समाजसेवी डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि आई एम गुड़गांव ने श्रीराम स्कूल में कई हजार लोगों को मुफ्त  वैक्सीन लगाया है।मैं चाहती थी की प्रेमपुरी झाड़सा में रहने वाले गरीब लोगों को भी यह वैक्सीन मुफ्त में लगे। 

डॉ.सारिका ने कहा कि  डीसी और सीएमओ गुड़गांव के बेहतर प्रयास की वजह से करीब 14 लाख लोगों को गुड़गांव में पहला डोज लग चुका है।  कोविड -19 की दूसरी लहर युवाओं पर बहुत भारी पड़ी थी और हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जल्द से जल्द हम सभी लोगों को दो डोज वैक्सीन लगा सके।  हाल ही में एम्स के डॉक्टर गुलेरिया ने तीसरी लहर 6-8 हफ्तों में आने की चेतावनी दी है। वैक्सीन लगाना बहुत सुरक्षित है और जिन लोगों को दो डोज लग चुकी हैं वह कोविड-19 की वजह से होने वाली मृत्यु या आईसीयू एडमिशन से बच जाते हैं।  याद रहे की वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क सही से नाक और मुंह ढक कर पहना बहुत जरूरी है।  भीड़ के इलाके में 2  मास्क पहनना उचित रहता है डॉक्टर सारिका ने बताया  कि भारत में 27.6 करोड़ (20.2%) लोगों को एक खुराक और 5.8 करोड़ (4.2%) लोगों को दो खुराक वैक्सीन लग चुकी है। अमेरिका में 15.6 करोड़ (47.6%) लोगों को वैक्सीन की दो खुराक लग चुकी है।  जब 70% से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लग जाएगा तो हर्ड इम्यूनिटी के तहत बाकी लोग भी सुरक्षित हो जाएंगे।कोविड-19 को हराने के लिए सही से मास्क पहनना और वैक्सीन लगाना दो ही जान बचाने वाले उपाय हैं। इस कैंप को अनुशासित तरीके से चलाने के लिए कौशिक चैटर्जी, मीनू सिंह,सचिन शर्मा, मंजू सांखला , सुशीला कटारिया, मुकेश डागर और मुकेश कौशिक ने अपना सहयोग दिया। 

Related posts

आप ने उठाई आवाज तो गुरुग्राम अस्पताल में खुला बाल चिकित्सा आईसीयू- डॉ सारिका

Ajit Sinha

फरीदाबाद : महिला व पुरुषों की जांच के उपरान्त जो तथ्य सामने हैं,उनके मुताबिक़ पुरुषों में भी प्रजनन क्षमता कम हो रही है डा. सविता।

Ajit Sinha

गुरुग्राम में करेंगे सिटी फॉरेस्ट विकसित, 15 अगस्त तक होगी जगह की घोषणा: राव नरबीर सिंह।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x