Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरूग्राम: गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में आज तीन आजाद उम्मीदवारों सहित 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में आज सोमवार को तीन आजाद उम्मीदवारों सहित 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है जिन्हें मिलाकर इस लोकसभ क्षेत्र से अब तक 18 प्रत्याशी अपना नामांकन भर चुके हैं। आज धर्मपाल सिंह राघव पुत्र हंसराज सिंह ने राष्ट्र निर्माण पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वे गांव खेड़ला के रहने वाले हैं तथा आयु 61 वर्ष है और उनके प्रस्तावकों में मेदपाल सिंह, सुनील कुमार सहित 10 व्यक्ति शामिल हैं। आज गुरूग्राम के सैक्टर 45 निवासी 47 वर्षीय जवाहर सिंह पहल पुत्र चरण सिंह पहल ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है।


उनके प्रस्तावकों में कृष्ण कांत दनित चंद्रपाल सिंह 10 व्यक्ति हैं। इसी प्रकार, गुरूग्राम के सुभाष नगर निवासी 48 वर्षीय रमेश कुमार ने राष्ट्रीय सहारा पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा है और उनके प्रस्तावकों में श्यामा देवी, चेतना जांगड़ा आदि 10 व्यक्ति हैं। गांव छिल्लरकी निवासी 48 वर्षीय महाबीर ने आज पीपल्स पार्टी आॅफ इंडिया (डैमोके्रटिक) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है और उनके प्रस्तावकों में मानसिंह चैपड़ा, रजनीश कुमार, भारत भूषण सहित 10 व्यक्ति शामिल हैं। इनके अलावा, गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में तीन आजाद उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र भरे हैं। इनमें गुरूग्राम के सैक्टर 109 निवासी 41 वर्षीय अंजन कुमार देवेश्वर पुत्र प्रेमनाथ शर्मा, मौजमाबाद निवासी 32 वर्षीय सुदेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश तथा जिला बुलंद शहर के गांव बड़ौली निवासी 48 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र महाबीर सिंह शामिल हैं।

Related posts

देश को ले डूबेगी मोदी-अडानी की दोस्ती, किया प्रदर्शन- डॉ. सुशील गुप्ता

Ajit Sinha

सड़क हादसा: तेज रफ़्तार एक ट्रक -ट्रॉला इनोवा गाडी पर पलटी, गाडी में बैठे 4 लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

Ajit Sinha

सीएम मनोहर लाल ने बारिश व ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का पता लगाने के लिए विशेष गिरदवारी करने के निर्देश दिए ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!