Athrav – Online News Portal
दिल्ली

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज भी पत्परगंज की जानता के लिए चिंतित हैं – सौरभ भारद्वाज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:मनीष सिसोदिया जी के निर्देशों का पालन करते हुए जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को पटपड़गंज स्थित 2.4 एमजीडी क्षमता वाले भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का औचक निरीक्षण किया। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को जल्द से जल्द इलाकों के लोगों की पेयजल से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पटपड़गंज विधानसभा के कई निवासियों द्वारा पानी की आपूर्ति की शिकायतें आ रही थी। ऐसे में लोगों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जल मंत्री सौरभ भारद्वाज को मनीष सिसोदिया जी ने संदेश भिजवाया था । और सौरभ भारद्वाज स्वयं पटपड़गंज  यूजीआर की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीजेबी अधिकारियों को पानी की कमी के कारणों का पता लगाने और पानी के फ्लो को रीस्टोर करने के लिए कहा। 

जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा पटपड़गंज में 2.4 एमजीडी क्षमता वाला भूमिगत जलाशय (यूजीआर) बनाया गया है। इसका मुख्य मकसद गर्मियों में पटपड़गंज और उससे सटे अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए पानी का संकट दूर करना है। इस यूजीआर के जरिए पटपड़गंज, पांडव नगर, मयूर कुंज, प्रताप विहार, पटपड़गंज गांव, चिल्ला गांव, शशि गार्डन समेत आस-पास की आठ कॉलोनियों और मयूर विहार फेज-1 की 31 सोसायटियों में पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन पिछले कुछ समय से यूजीआर में पानी का स्तर घट गया है। कुछ जगहों पर लीकेज के चलते प्रेशर कम है। इसी वजह से विधानसभा के कुछ इलाकों में पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो पा रही है।उन्होंने बताया कि पानी के घटते स्तर के कारणों का पता लगाकर फिर से पानी के फ्लो को रीस्टोर किया जाएगा। साथ ही लीकेज की समस्या का तुरंत निस्तारण कर पेयजल संकट को दूर किया जाएगा। ताकि इलाके के लोगों को पानी की दिक्कत ना हो। पानी का प्रेशर भी ठीक होने के साथ क्वालिटी भी बेहतर होगी। जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राजधानी दिल्ली में हर घर को साफ और भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए केजरीवाल सरकार विभिन्न परियोजनाओं पर युद्धस्तर पर काम कर रही है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ट्यूबवेल लगाए जा रहे। ताकि राजधानी में पानी की मांग को पूरा करने में मदद मिल सके और गर्मियों में दिल्ली में पानी की उपलब्धता में कोई कमी ना हो। इसके अलावा जल्द ही दिल्ली में पानी की गुणवत्ता की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। इस काम के लिए कच्चे पानी के स्रोत, सभी जल शोधन संयंत्र और भूमिगत जलाशयों में सेंसर लगाए जाएंगे। इससे पानी की गुणवत्ता की वास्तविक समय में निगरानी हो सकेगी। वहीं, दिल्ली सरकार अब कॉलोनियों से भी पानी के सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच करवाएगी।

Related posts

वीडियो:हाउस में जिन चीजों के बारे में अपोजिशन डिबेट करना चाहती है, वो डिबेट सरकार नहीं होने देती है-राहुल गांधी

Ajit Sinha

मणिपुर में जातीय और धर्म के आधार पर भयंकर हिंसा हुई, हथियारों की जमकर लूट हुई , 2000 मकानों को जला दिए गए-कांग्रेस

Ajit Sinha

भारत में कोरोना वायरस महामारी से हुई मौतों के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए गए आंकड़े ‘‘गलत’’ हैं-बीजेपी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//kauraishojy.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x