Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

मौज मस्ती के लिए डेबिट कार्ड बदल ठगी करने वाले बदमाश अरेस्ट, 17 एटीएम कार्ड, तीन एएचडी कैमरा बरामद

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट  
नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने आए भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर डेबिट कार्ड बदल ठगी करने वाले बदमाश को  गिरफ्तार किया है। आरोपी  के कब्जे से 17 एटीएम कार्ड, तीन एएचडी कैमरा, एक एलईडी टीवी, 15 हजार रुपये नकद व एक चाकू बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा त्रिभुवन शहर में अलग-अलग जगह एटीएम बूथ के पास खड़ा होकर पैसे निकालने के लिए आए लोगों को झांसे में लेकर एटीएम बदल ठगी करता था। त्रिभुवन ने बताया कि वह एटीएम बूथ में आए व्यक्ति द्वारा पैसा नहीं निकलने पर उन्हें पैसा निकालने की बात कहकर पहले झांसे में लेता फिर अपनी बातों में उलझा एटीएम बदल लेता। इसके एवज में पीड़ित को संबंधित बैक का दूसरा एटीएम थमा देता। फिर किसी दूसरे एटीएम से जाकर पैसे निकाल लेता। आरोपित खासतौर से उन एटीएम के पास खड़ा होता था तो पहले से खराब होते थे।

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-2 स्थित एटीएम के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा था। आरोपित शहर में अलग-अलग जगह एटीएम बूथ के पास खड़ा होकर पैसे निकालने के लिए आए लोगों को झांसे में लेकर एटीएम बदल ठगी करता था। कब्जे एएचडी कैमरा भी मिले हैं। इन कैमरों का इस्तेमाल आरोपित पीड़ित द्वारा एटीएम में पैसे निकालने के दौरान डाले जाने वाले पिन कोड को देखने को लिए करता था। दूर से खड़े होकर उसका वीडियो बना लेता था। आरोपित पिछले छह माह से ठगी के अपराध में लिप्त था। बीते दिन भी सेक्टर-17 में रहने वाली एक महिला का एटीएम बदल ठगी की थी। महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी।

Related posts

पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या से मचा हड़कंप, पार्टी के बाद हत्या को दिया अंजाम-देखें पूरा वीडियो।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग; प्रदेश में महिला सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से डीजीपी ने की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

Ajit Sinha

माता वैष्णो देवी के दर्शन के दौरान हुई भगदड़ में मोनू शर्मा की मौत से, दादरी के मोहल्ला न्यादर गंज में पसरा मातम 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!