Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों की आई बाढ़, एसडीओ अनिल ने दिए सभी अवैध निर्माणों को तोड़ने के निर्देश। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम की मिलीभगत से ओल्ड क्षेत्र में इन दिनों अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आई हुई हैं। हैरानी की बात यह कि जिस पर अवैध निर्माण को रोकने की जिम्मेदारी हैं,वही लोग इस अवैध निर्माण कर्ताओं की सिफारिश करते और वहीँ,तोड़ फोड़ विभाग के सबंधित  अधिकारी ताल ठोक कर बनवा देते हैं। यह सिलसिला काफी लम्बें समय से चला आ रहा हैं। इस मामले में ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ विभाग के एसडीओ अनिल कुमार का कहना हैं कि इन सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ जल्द ही कानूनी प्रिक्रिया पूरी करके भवन निरीक्षक सुनील कुमार को तोड़ने के आदेश दे दिया हैं। 


खबर के मुताबिक ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शहर फरीदाबाद में तेल मिल के नजदीक एक बेसमेंट बनाकर अब बड़ी दुकाने बनाने का कार्य इस वक़्त धड़ल्ले से जारी हैं ,इसके अतिरिक्त नहरपार क्षेत्र में चांदीवली चौक के आसपास में तीन अवैध फ्लैट बनाई जा रही हैं, जोकि किराए पर देने के उद्देश्य से बनाई जा रही हैं।
content/uploads/2021/01/jetsor-300×155.jpg” alt=”” width=”300″ height=”155″ class=”alignnone size-medium wp-image-38744″ />
जानकारी मिली हैं कि इस अवैध निर्माण की पैरवी, ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व जॉइंट कमिश्नर ने की हैं और इस सिफारिश के बाद भी निचली अधिकारी ने अवैध निर्माणकर्ता से अच्छी खासी सांठगांठ हो गई हैं। इसके आगे अमोलिक सोसायटी हैं, के निकट इस वक़्त दो अलग-अलग अवैध दुकानों का निर्माण धड़ल्ले से चल रहा हैं पर इस अवैध निर्माणों को रोकने वाला कोई नहीं हैं।

जब इस अवैध दुकानों के बारे में तोड़फोड़ विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार से पूछा गया तो उन्होनें कहा कि इस अवैध निर्माण के बारे में उन्हें बिल्कुल नहीं मालूम हैं,जल्द ही चेक कर लिया जाएगा,जबकि तीन अवैध फ्लैटों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना हैं कि उस अवैध निर्माणकर्ता को नोटिस काफी समय पहले दे दिया गया था, पर अब वह तीनों अवैध फ्लैट लगभग 70 प्रतिशत बन कर तैयार हैं। इस पर अभी तक सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई, सवाल हैं कि जब नगर निगम को अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं करनी थी, फिर अवैध निर्माण कर्ता को नोटिस क्यों दिया था। इसका साफ़ मतलब हैं कि संबंधित अधिकारियों की इस अवैध निर्माणकर्ता की सांठगाठ हो गई हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: सरकार की नीयत व नीति में कोई खोट नहीं है, वर्ष 2022 में निश्चित तौर पर किसानों की आय दोगुना होगी-कृष्ण पाल

Ajit Sinha

आईएमएसएमई ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित रोजगार मेले में रोजगार के इच्छुक 348 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण कराया

Ajit Sinha

गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने फरीदाबाद में नहर में डूबते हुए बुजुर्ग को बचाने वाले बहादुर सिपाही लुकवान खान को किया सम्मानित।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!