Athrav – Online News Portal
नोएडा

मवेशियो के मांस से भरी तेज रफ्तार इनोवा कार टायर फटने से पलटी, चालक और सवार मौके से फरार, लोगो का हँगामा  

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित मोहियापुर गांव के समीप नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार इनोवा कार टायर फटने से पलट गई। सड़क हादसे के बाद इनोवा चालक और सवार मौके से फरार हो गए। दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो कार के अंदर मवेशी का मांस देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने प्रतिबंधित मवेशी का लाश  होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन और मांस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मांस का नमूना जांच के लिए भेजा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 
मवेशी के मांस से भरी यह इनोवा कार अचानक टायर फटने से पलट गई। ये हादसा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मोहियापुर गांव के पास हुआ दुर्घटना ग्रस्त कार को देखकर जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो कार के अंदर मवेशी का मांस देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने प्रतिबंधित मवेशी का मांस होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस को आरोपियों का एक मोबाइल मिला है। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लिया है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल से आरोपियों तक पहुंचेगी। पुलिस ने इसी आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related posts

एल्विस यादव रेव पार्टी केस में फरीदाबाद के एक गांव से नोएडा पुलिस ने दो कोबरा सांप को किया बरामद।

Ajit Sinha

हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

Ajit Sinha

ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 600 क्विंटल नकली नमक को 24000 बरामद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!