Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद :फ्लाईओवर पर ऊंचे पोल वाली डबल लाइट सिस्टम की कुल 35 लाइटों का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

फरीदाबाद: जिले के बीचो-बीच होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर -दो पर एनएचएआई द्वारा किए जा रहे सिक्सलेनिंग एवं सुधारीकरण कार्य के अंतर्गत बनाए गए फ्लाई ओवरों व व्हीकल अंडरपास पर लाइटें लगाने का काम जोरे शोर से शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत सोमवार को अजरौंदा चौक पर बने फ्लाईओवर पर ऊंचे पोल वाली डबल लाइट सिस्टम की कुल 35  लाइटों का उद्घाटन आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि किया।

इस मौके पर गुर्जर ने कहा कि जिले की सीमा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत एक वर्ष के दौरान कुल सभी छह ओवरब्रिज तथा तीन में से एक व्हीकल अंडरपास (मेवला महाराजपुर) बनकर तैयार हुए हैं। और इन सभी के एक-एक कर उद्घाटन किए गए ताकि वाहनों की आवाजाही बिना जाम के ही फर्राटेदार तरीके से सुनिश्चित हो सके। दो व्हीकल अंडरपास झाड़सैतली व वाईएमसीए भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अजरौंदा के बाद निरंतर रूप में अन्य सभी पुलों पर लाइटिंग की व्यवस्था पूरी कर के लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का सभी प्रकार का सुधारीकरण कार्य बेहतर ढंग से पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम के उप-महापौर मनमोहन गर्ग, जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा अनीता शर्मा, निगम पार्षद अजय बैसला, सरदार जसवंत सिंह, दीपक चौधरी, भाजपा नेता विजय शर्मा, संदीप चपराना, अमर सिंह सैनी, लाल प्रधान, नारायण शर्मा, राधेश्याम भाटिया, दिनेश खत्री, परमजीत सिंह, गुरुदेव सिंह, एनएचएआई के परियोजना निदेशक मोहम्मद सफी, कार्यकारी अभियंता धीरज सिंह, सुरेश चंद्र व सचिंद्र कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

फरीदाबाद: प्रमुख समाजसेवी उमा शंकर गर्ग के पिता गिरिराज प्रसाद की 86 वर्ष के उम्र आज प्रात 7:30 देहांत हो गया। 

Ajit Sinha

हरियाणा में दर्ज हुआ 67.90 प्रतिशत मतदान, सबसे कम मतदान बड़खल विधान सभा क्षेत्र में 48.27 प्रतिशत-पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में तानाजी फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x