अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:श्रीरामलला दशहरा समिति द्वारा ग्रीन फील्ड कॉलोनी के सिनेमा साइट पार्क को भव्य तरीके से सजाया गया है,और पूरे मॉल रोड के दोनों तरफ बल्बों की लड़ियां लगाईं गई है, जो रात के समय रोशनी से जगमग दिखाई दे रहा है। यहां पर अगले 14 दिनों तक लगातार तक चलने वाली भव्य श्री रामलीला एवं दशहरा मेला को देखने के लिए पूरे ग्रीन फील्ड के निवासी गण में बहुत ही ख़ुशी की लहर है। ग्रीन फील्ड के निवासियों का कहना है कि वह लोग पूरे साल भर नवरात्रि पर्व आने का इंतजार करते है। भव्य श्री राम लीला एवं दशहरा मेला के शानदार आयोजन के लिए श्री रामलला दशहरा समिति के संस्थापक दीपक गुप्ता,संयोजक अशोक गोयल,अध्यक्ष अजय गोयल,उपाध्यक्ष राजकुमार खुराना, योगेश बिंदल, संगठन महामंत्री हरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज कंसल, महामंत्री बिट्टू बिंदल, सहित अन्य सभी पदाधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद करते है।
ग्रीन फील्ड कॉलोनी के सिनेमा साइट पार्क में आयोजित भव्य श्री रामलीला एवं दशहरा मेला की शोभा केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद नगर निगम की मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी, बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा, पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण, संगठन मंत्री सुरेश जैन, महेश व्यास डीन अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान,वीएचपी कार्यकारी अध्यक्ष अलोक कुमार, महामंडलेश्वर वीएचपी महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय महामंत्री वीएचपी रास विहारी, राष्टीय कोषाध्यक्ष वीएचपी रमेश कुमार गुप्ता, सिविल जज नूहं, हरियाणा सचिन कुमार , संस्थापिका वाल्सत्य मूर्ति संस्था (हिन्दू धर्म प्रचारक ) साध्वी समाहिता के अलावा अन्य गणमान्य लोग बढ़ाएंगे।
श्रीरामलला दशहरा समिति के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि 21 सितंबर -2025 , रविवार से श्री रामलीला एवं दशहरा मेला की शानदार शुरुआत हो चुकी है, जोकि आगामी 4 अक्टूबर 2025 तक लगातार चलेगी, यह श्री रामलीला एवं दशहरा मेला के बीच में भी बहुत से अहम कार्यक्रम है, जोकि पूरे ग्रीन फील्ड कॉलोनी के निवासियों को राममय होने का पूर्ण रूप से, हर पल भगवान श्रीराम के होने का एहसास होगा। उनका यह विशेष कार्यक्रम दिल्ली- एनसीआर में सबसे बड़ा और उत्साहवर्धक कार्यक्रम है। जो लोग उनके इस पंडाल में प्रवेश करते है,उन सभी लोगों को आसपास में भगवान श्रीराम के होने का एहसास होता , और सभी के सभी लोग आपरूपी भगवान श्री राम में खो जाते है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments