Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: बजाज फिनसर्व कंपनी के अधिकारी बनकर लोगों के साथ साइबर ठगी की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से बजाज फिनसर्व कंपनी के अधिकारी बनकर लोगों के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपितों  को अरेस्ट किया है।  अरेस्ट किए गए आरोपितों से पुलिस ने  वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन तथा 1.45 लाख रुपए बरामद किया है। ये लोग देशभर में साइबर फ्रॉड की 86 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

पुलिस प्रवक्ता  ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपित  का नाम आरोपियों का नाम गौरव, अभिषेक कथा पवन है जो दिल्ली के रहने वाले हैं। इस मामले में अभी एक आरोपित  फरार चल रहा है जिसे जल्द अरेस्ट किया जाएगा। उनका कहना है कि आजकल के महंगाई के दौर में आमजन कोई भी नया सामान लेने के लिए पूरे पैसे एक साथ अदा करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए नागरिकों की इस समस्या का हल करने के लिए बैंकों द्वारा

क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि इसका उपयोग करके नागरिक सामान खरीद सकें और पूरे पैसे एक साथ न भरकर इसका भुगतान किस्तों में कर सकें जिसे EMI (equated monthly installment) का नाम दिया जाता है। इसी प्रकार की ईएमआई की सुविधा बजाज कंपनी की एक शाखा बजाज फिनसर्व द्वारा प्रदान  की जाती है। इस कार्ड को बनवाने के लिए पहले बहुत अधिक कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी परंतु आजकल के डिजिटल युग में सारा काम फोन के जरिए ही पूरा कर लिया जाता है। बैंक अधिकारी या इस प्रकार के ईएमआई कार्ड प्रदान करने वाली कंपनी के कर्मचारी नागरिकों को फोन पर यह सुविधा उपलब्ध करवाते हैं ताकि नागरिकों को यह कार्ड बनवाने में ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े परंतु कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा कर नागरिकों को फर्जी कॉल करते हैं और उन्हें साइबर ठगी का शिकार बनाकर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं।इसी प्रकार के एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ फरीदाबाद पुलिस के साइबर थाना की टीम द्वारा किया गया है। अरेस्ट  किए गए यह आरोपी कोटक बैंक में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करते हैं जिनके पास कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के फोन नंबर भी उपलब्ध होते थे।

यह आरोपित  क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करके बजाज कंपनी के एमआई कार्ड पर उपलब्ध लुभावने ऑफर्स का लालच देते थे। जब सामने वाला व्यक्ति यह ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए तैयार हो जाता था तो वह उस व्यक्ति को एक लिंक भेजते थे जिसे खोलने पर वह बिल्कुल बजाज कंपनी की वेबसाइट जैसा प्रतीत होता था परंतु वह असली न होकर एक फर्जी वेबसाइट होती थी। यह वेबसाइट खोलने के पश्चात आरोपी उस व्यक्ति को उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी कोड, उसके घर का पता तथा मोबाइल नंबर इत्यादि भरवा लेते थे जिसकी वजह से क्रेडिट कार्ड धारक की सारी जानकारी आरोपियों के पास पहुंच जाती थी। इसके पश्चात आरोपी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट भी मंगवा लेते थे जिससे उन्हें क्रेडिट कार्ड में बची हुई लिमिट का पता चल जाता था कि इस कार्ड में से अभी कितने रुपए की खरीदारी की जा सकती है। क्रेडिट लिमिट पता चलने के पश्चात आरोपित  99acres.com वेबसाइट पर जाते थे जहां पर आरोपितों  ने एक फर्जी अकाउंट बना रखा था और उस वेबसाइट पर रेंट भरने के लिए उस व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते थे जिसकी जानकारी उनके पास पहुंच चुकी होती थी। वेबसाइट पर की गई ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए कार्डधारक के पास एक ओटीपी जाता था जो आरोपी उस व्यक्ति को बहला-फुसलाकर उससे पूछ लेते थे और ओटीपी मिलते ही क्रेडिट कार्ड में बची हुई लिमिट तक का सारा पैसा उस वेबसाइट के वॉलेट में चला जाता था। उस वेबसाइट से आरोपित  सारा पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। इसी प्रकार के साइबर ठगी का तरीका अपनाते हुए आरोपितों  ने फरीदाबाद के रहने वाले सेक्टर- 7 निवासी कवीश को अपने झांसे में लेकर ₹121401 हड़प लिए। कविश ने इसकी शिकायत साइबर थाना फरीदाबाद में दर्ज करवाई जिसके पश्चात अज्ञात आरोपितों  के खिलाफ षड्यंत्र तथा धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। 

 इस मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें एएसआई भूपेंद्र, नरेंद्र व नीरज, प्रधान सिपाही अंजू, सिपाही संदीप, आजाद, अमित तथा अंशुल का नाम शामिल था। एसआई भूपेंद्र ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शिकायत मिलते ही सबसे पहले 99acres के लीगल हेड से संपर्क करके की गई ट्रांजैक्शन को फ्रीज करवाया जिसकी वजह से क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर किए गए पैसे उसी वेबसाइट में अटक गए और आरोपितों  के खाते तक नहीं पहुंच पाए। इसके पश्चात साइबर थाना की टीम आरोपितों  की तलाश में जुट गई और दिनांक 28 मार्च को गुप्त सूत्रों व तकनीकी की सहायता से दिल्ली के तिलक नगर में चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर से आरोपितों  को अरेस्ट  कर लिया। आरोपितों  के कब्जे से वारदात में प्रयोग दो मोबाइल फोन तथा ₹145000 बरामद किए गए। अगले दिन आरोपितों  को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपित  अभिषेक को जेल भेज दिया गया तथा आरोपित  गौरव और पवन को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस कॉल सेंटर का मालिक आरोपित  गौरव है और वह पिछले करीब 8 महीने सेCयह साइबर ठगी का धंधा कर रहे हैं। आरोपितों  ने बताया कि आरोपित  अभिषेक लोगों को फोन करता था तथा उन्हें लालच देकर बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए राजी करता था। जब वह व्यक्ति ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए राजी हो जाता था तो इसके पश्चात आरोपित  पवन उस व्यक्ति को फोन पर फर्जी बजाज कंपनी की वेबसाइट का लिंक भेजता था जिसमें कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल भर देता था और उसकी सहायता से आरोपी उस व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे देते थे। साइबर ठगी की वारदातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रोजेक्ट ic4 की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों द्वारा प्रयोग किए गए मोबाइल और सिम कार्ड के आधार पर पता चला कि आरोपी पूरे देश भर में साइबर ठगी की 86 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और इसमें आरोपियों द्वारा 59 मोबाइल प्रयोग में लिए गए हैं। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है तथा इस मामले में फरार चल रहे उनके चौथे साथी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही अरेस्ट  किया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद : नीमका जेल में बंद अपने देवर से मिलने गईं एक महिला से जेल कर्मचारी द्वारा जबरन बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया हैं।

Ajit Sinha

हरियाणा एसीबी ने 18 हज़ार 600 रुपये की रिश्वत लेते कमर्शियल असिस्टेंट (सीए) जितेश चावला को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित युवक को किया गिरफ्तार, आरोपित 1 दिन के पुलिस रिमांड पर।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x