फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने गांव मबई में करोड़ों रूपए की कब्जाई गई जमीनों को आज खाली करा लिया और उस जमीनों पर अवैध रूप से बिटोरे की ढेर लगा कर कब्ज़ा की हुई थी को आज एक बुल्डोजर की सहायता से ध्वस्त करते हुए खाली करा लिया। इस कार्रवाई के दौरान खेड़ीपुल थाना के एसएचओ राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद थे।
एसडीओ ओ. पी. मोर का कहना हैं कि गांव मवई में गौशाला के समीप नगर निगम प्रशासन की काफी जमीन हैं,जिसे लोगों ने अवैध रूप से पिछले कई सालों से कब्जाई हुई थी और उस जमीनों पर गोवर के बिटोरों ढेर लगा कर अवैध रूप से कब्जाई हुई थी। जिसे आज उनकी की टीम ने एक बुल्डोजर की सहायता से पूरी तरह से धवस्त कर दिया और जमीनों को खाली करा लिया। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में निगम के कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह ,भवन निरीक्षक सुनील , डी. के. सोलंकी के अलावा आदि कर्मचारी गण मौजूद थे।